Saturday 11 September 2021

वार्ड-12 में सफाई व स्वच्छता के संबंध में विचार-विमर्श


फरीदाबाद, 11 सितम्बर। स्वच्छ भारत मिशन (एसबीएम) के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए वार्ड-12 के नोडल अधिकारी नगर निगम के अतिरिक्त निगम आयुक्त इन्द्रजीत कुलड़िया व

सी. दास. कैमिकल ग्रुप के डायरेक्टर बी.आर. भाटिया व उनके छोटे भाई विपिन भाटिया तथा भाटिया सेवक समाज के प्रधान मोहन सिंह भाटिया व अन्य संस्थाओं एवं एनजीओ के पदाधिकारीगण प्रताप चौधरी, हिमांशु, पूजा गुप्ता, जसवंत, एकता रमन, अलोक अरोड़ा, सपना सूरी,उमेश अरोड़ा, मोनिका बैठक में शामिल हुए। बैठक में वार्ड-12 की सफाई व स्वच्छता के बारे में विचार-विमर्श किया और समस्त उपस्थित सदस्यों ने वार्ड-12 को क्लीन एवं ग्रीन बनाने हेतु अपने विचार सांझा किए और सुझाव दिए। मीटिंग में अतिरिक्त निगम आयुक्त ने बताया कि निगमायुक्त श्री यशपाल यादव ने पिछले दिनों हर वार्ड के नोडल अधिकारी नियुक्त किए थे, ताकि समय-समय पर नोडल अधिकारी हर वार्ड में स्वच्छता के मामले में निगरानी रखें। बैठक में अतिरिक्त निगम आयुक्त ने बताया कि आप सबके सहयोग से वार्ड-12 की स्वच्छता के लिए काम करना है और हम एक टीम बनाकर काम करेंगे। मीटिंग में 5 मास्टर ट्रेनर को सभी वार्डों में ट्रेनिंग करवाने के लिए सूचीबद्ध किया जो आगे ट्रेनर्स बनाएंगे और हर वार्ड की कमेटी को लेकर काम करेंगे।  वॉलिएन्टर्स, मौहल्ला कमेटी के साथ डोर-टू-डोर कूड़ा इको ग्रीन की गाड़ी को देने तथा गीले व सूखे कूड़े को अलग-अलग करने के लिए लोगांें को जागरूक भी करेंगे।

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: