Saturday 11 September 2021

प्रत्येक व्यक्ति को मिल रहा है प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का लाभ : गुर्जर


फरीदाबाद, 11 सितंबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन में केंद्र सरकार के माध्यम से प्रदेश स्तर पर खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा  प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत मुफ्त राशन और स्वस्थ विभाग के माध्यम से मुफ्त कॅरोना वैक्सीनेशन लगवाने का लाभ आमजन को मिल रहा है। यह  सुनिश्चित करना संबंधित विभागों का प्रमुख दायित्व है। यह आवश्यक दिशा-निर्देश ऊर्जा एवं भारी उद्योग केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने आज भुड़ कॉलोनी व सेक्टर -29 के रघुनाथ मंदिर में कॅरोना वैक्सीनेशन और श्रमिक विहार में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत मुफ्त राशन वितरण कार्यक्रम के निरीक्षण के अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहे। उन्होंने कहा कि पात्र व्यक्ति के परिवार के प्रत्येक सदस्य को महीने में 5 किलो मुफ्त अनाज देना प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का मुख्य उद्देश्य है। अधिकारी इस बात का अवश्य ध्यान रखें कि इस योजना का लाभ फरीदाबाद के 8.28 लाख लोगों को समय रहते मिल सके। उन्होंने कहा कि इस योजना का लाभ पूरे देश में 80 करोड़ लोगों को दिया जा रहा है और अनाज वितरण का यह कार्यक्रम नवंबर दिवाली तक सुचारू रूप से चले, इसकी सभी आवश्यक तैयारियां अधिकारी कर कर रखें। कॅरोना के दौरान लोगों के अनाज संबंधित समस्या का समाधान करने के लिए इस योजना को क्रियान्वित किया गया था और वह तभी से अभी तक संचालित है। इसलिए इसमें किसी प्रकार की कोई समस्या ना आने दे जब तक कि इसका मूल उद्देश्य पूरा न हो जाये। इस दौरान भारी बारिश में लोगों से मिलते हुए कृष्णपाल गुर्जर ने स्थानीय क्षेत्र वासियों को को कॅरोना वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करते हुए उन्होंने कहा कि कॅरोना की दोनों डोज लगवाना हर व्यक्ति के लिए बेहद जरूरी है ताकि वे इस वैक्सीन से उत्पन्न होने वाली रोग - प्रतिरोधक क्षमता का लाभ लेकर कॅरोना के बुरे प्रभाव से खुद को लंबे समय तक बचा सके। उन्होंने उम्मीद जताई कि रिकॉर्ड समय में सभी लोगों को कॅरोना की  वैक्सीनेशन लगाई जा सकेगी। उन्होंने सिविल अस्पताल के अधिकारियों से कहा कि वे इस बात को सुनिश्चित करें कोई भी व्यक्ति बिना करोना कि पहली व दूसरी डोज लगवाने के बिना ना रहने पाए। जिसके लिये विभाग पुख्ता इंतजाम समय रहते कर ले। इस अवसर पर पार्षद अजय बैसला, पार्षद विनोद भाटी, जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक अशोक रावत, हिमालय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी विनय गुप्ता, डॉ ज्योति शर्मा , डॉ मान सिंह, प्रेम चंद गोयल , ऑर डी  बंसल , धीरेंद्र मिश्रा, हरि कृष्ण चौहान, विजय राजपूत, मुकेश बंसल ,राकेश बंसल सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: