पुलिस उपायुक्त ने अनुसंधान अधिकारियों को महत्वपूर्ण विधि व अधिनियम की जानकारी होने पर बात करते हुए मामले के प्रक्रिया बद्ध तरीके से निपटारे का निर्देश दिया। लोगों की सुनवाई कर उन्हें न्याय दें।
डीसीपी द्वारा सार्वजनिक व निजी समस्याओं के समाधान पर पुलिसकर्मियों की बुनियादी सुविधाओं का निरीक्षण करते हुए रसोईघर, बाथरूम व पेयजल इत्यादि के व्यवस्था का भी जायजा लिया गया। डीसीपी ने स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था को दुरूस्त करते हुए प्रबंधक को तुरंत आर ओ लगाने को कहा।
इसके उपरान्त डॉ. सिंगला द्वारा थाना परिसर में जंगल का दंगल शीर्षक से चलाये जा रहे वृक्षारोपण उद्यान में जा पहुँची और शहतूत के पौधे का रोपण किया। इसी वर्ष 5 जून को फरीदाबाद पुलिस की ओर से एक लाख पौध लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके अंतर्गत जापान के वनस्पतिशास्त्री मियावाकी तकनीक के माध्यम से सभी पुलिस परिसर में पौधारोपण किया गया है। मियावाकी तकनीक से लगाये गए पौधे आम पौधों की वृद्धि में लगने वाले समय से कम समय में बड़े हो जाते हैं।
0 comments: