Friday 10 September 2021

क्राइम ब्रांच 85 की टीम द्वारा चोर गिरफ्तार, मोबाईल फोन बरामद


फरीदाबाद, 10 सितंबर। पुलिस आयुक्त श्री विकास अरोड़ा द्वारा चोरी के मामलों में संलिप्त अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए दिए गए दिशा निर्देशों के तहत कार्य करते हुए क्राइम ब्रांच 85 की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया है।

आरोपी की पहचान विकास निवासी गांव सागरपुर फरीदाबाद के रुप में हुई है।

पुलिस प्रवक्ता श्री सुबेसिहं ने बताया कि आरोपी विकास ने 8 सितम्बर को थाना शदर बल्लबगढ़ के क्षेत्र में कम्पनी के गार्ड का मोबाईल फोन चोरी किया था।

आरोपी ने चोरी की घटना को अपने साथी के साथ मिलकर अंजाम दिया था। पुलिस आरोपी के साथी की तलाश कर रही है। आरोपी के खिलाफ थाना सदर बल्लबगढ़ में चोरी की धाराओं में मुकदमा दर्ज है।

आरोपी ने बताया कि वह शराब का आदी है और अपने खर्चे के लिए चोरी की थी।

आरोपी को आज पेश अदालत कर जेल भेज दिया गया है।

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: