Tuesday 14 September 2021

आल इंडिया मोबाइल रिटेलर एसोसिएशन द्वारा रक्तदान शिविरों का आयोजन


फरीदाबाद, 14 सितंबर। आल इंडिया मोबाइल रिटेलर एसोसिएशन (एमरा) द्वारा सांतवी वर्षगांठ व फाउंडर मेंबर भावेश सोलंकी की स्मृति में पूरे देश में जिला स्तर पर रक्तदान शिविरों का आयोजन किया गया। इसी कडी में स्थानीय जिला ईकाई द्वारा पूर्ण मार्केट परिसर में कैंप लगवाया गया। शिविर को सफल बनाने के लिए एमडीएम गुरूग्राम टीम प्रदीप्तो गांगुली व टीम का विशेष सहयोग रहा। कैंप की अध्यक्षता पूर्ण मार्केट प्रधान संदीप फौगाट ने की। बतौर मुख्य अतिथि संस्था प्रदेश अध्यक्ष संजय खनेजा ने शिरकत की। बतौर विशिष्ठ अतिथि जोन वाईस प्रेजिडेंट दीपक जांगडा, भिवानी जिला प्रधान अंकित मेहता, फरीदाबाद जिला महासचिव राजेंद्र भाटिया ने शिरकत की। कैंप में रोहतक से आई हुई चिकित्सकों व उनके सहायकों द्वारा अपनी सेवाएं प्रदान की गई। शिविर में रक्तदान हेतु 157 लोगों ने पंजीकरण करवाया। ब्लड बैंक की आवश्यकता अनुसार 107 यूनिट रक्त एकत्रण किया गया। इस दौरान रक्तदाताओं की बैज लगागर हौसला अफजाई करते हुए वक्ताओं ने कहा कि व्यापारी वर्ग को सिर्फ व्यापार में ही नहीं बल्कि प्रत्येक सामाजिक कार्यो में सक्रिय सहभागिता निभानी चाहिए। देश की विकट परिस्थितियों में अर्थव्यवस्था की रीढ कहलाने वाले दुकानदारों ने हमेशा से समाज के हित में कार्य करने का सकारात्मक रूख दिखाया है। कोरोना जैसे काल में जबकि प्रत्येक व्यापार व दुकान बंद थी तब भी दुकानदारों ने समाज के गरीब व्यक्तियों के लिए दिल खोल कर कार्य किया था, अब भी यही कोशिश है कि रक्तदान सहित अन्य कदमों से पीडितों के लिए मदद हर संभव उपलब्ध करवाई जाए। अंत में रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इस दौरान जिलाध्यक्ष सचिन गेरा, महासचिव मुकेश कुमार, उपप्रधान प्रदीप मितल, प्रवक्ता नितिन गोयल, रक्तवीर परिवार से राजेश सोनी, हरियाणा व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष बलराम गुप्ता, फैम जिला प्रधान जयभगवान मस्ताना, उपप्रधान भीष्म वशिष्ठ, डां बाबू लाल वर्मा, राजीव अरोडा, महेंद्र कक्कड, गिरिश सरदाना, हैप्पी, सतीश गाबा, गुलशन, मनीष, अशोक मितल, संजय वर्मा, जुबीन, सोमा शर्मा, नितिन चराया सहित समस्त एसोसिएशन सदस्यों, पूर्ण मार्केंट के दुकानदारों का सहयोग रहा।

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: