Tuesday 7 September 2021

मोबाइल फोन छीनाझपटी के मामले में तीन किशोर चाकू सहित गिरफ्तार


फरीदाबाद, 7 सितंबर। पुलिस कमिश्नर श्री विकास कुमार अरोड़ा के दिशा निर्देश पर कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर 48 की टीम ने स्नैचिंग के मामले में तीन किशोर को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि तीनों आरोपी सूरजकुंड के लक्कड़पुर एरिया के रहने वाले हैं जो कि किशोर है।

बता दें कि तीनों आरोपियों ने दिनांक 29 अगस्त 2021 को सराय ख्वाजा एरिया में शाम के समय एक व्यक्ति से मोबाइल फोन छीन कर फरार हो गए थे।

जिस पर आरोपीयों के खिलाफ मामला थाना सराय ख्वाजा में दर्ज हुआ था।

विशेष सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर तीनों आरोपियों को काबू किया गया है जिनके कब्जे से चाकू और छीना हुआ मोबाइल फोन बरामद कर लिया है।

आरोपियों को आज बाल संरक्षण गृह नीलम छोटा गया है जिनको कल बाल न्यायालय सम्मुख पेश किया जाएगा।

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: