Monday 18 October 2021

शादी का झांसा देकर युवती से बलात्कार का आरोपी गिरफ्तार


फरीदाबाद, 18 अक्टूबर (रैपको न्यूज़)। पुलिस उपायुक्त मुख्यालय डॉ अंशु सिंगला के दिशा निर्देश के तहत कार्य करते हुए महिला थाना एनआईटी की टीम ने शादी का झांसा देकर युवती के साथ बलात्कार करने के जुर्म में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम सुनील, कनेरा गांव का रहने वाला है। आरोपी के खिलाफ महिला थाना एनआईटी में बलात्कार, मारपीट व जान से मारने की धमकी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था जिसमें आरोपी ने अपने भाई की साली के साथ बलात्कार किया था। पीड़िता ने बताया कि बहन का देवर सुनील हमारे घर आता जाता था। वर्ष 2019 में सुनील ने पीड़िता को फोन किया और कहा कि पीड़िता की बहन की तबीयत खराब है और जल्दी से वह उसके घर आ जाए। पीड़िता जब अपने बहन के ससुराल पहुंची तो उसकी बहन वहां पर नहीं थी। आरोपी ने पीड़िता को अपने घर पर बुलाकर शादी का लालच दिया और उसके साथ बलात्कार की वारदात को अंजाम दे दिया। इसके पश्चात आरोपी ने पीड़िता को कई बार बाहर बुलाया और कमरे में ले जाकर उसके साथ बलात्कार किया और कहा कि यदि यह बात उसने किसी को बताई तो वह उनकी वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा। इसी डर से पीड़िता ने कुछ नहीं कहा और अपने घर वापस आ गई। मई 2021 में पीड़िता ने जब आरोपी से शादी करने के लिए कहा तो वह आनाकानी करने लगा। आरोपी के घर वालों को जब यह बात पता चली तो उन्होंने लड़के की शादी पीड़िता के साथ करवाने से इनकार कर दिया।  पीड़िता की शिकायत के आधार पर दिनांक 8 अक्टूबर को आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके उसकी तलाश शुरू की गई। एएसआई सोनिका महिला थाना एनआईटी टीम ने सूत्रों की सहायता से आरोपी को कल गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को आज अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: