जिला बाल कल्याण अधिकारी कमलेश शास्त्री ने कहा की राज्य बाल कल्याण परिषद के दिशा- निर्देशानुसार जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा जिला मे बाल महोत्सव 2021 का आयोजन किया है। कमलेश शास्त्री ने बताया कि उपरोक्त समारोह के लिए चार आयु वर्ग बनाये गए हैं। कक्षा पाचवी तक प्रथम वर्ग, कक्षा छठी से आठवी द्वितीय वर्ग,कक्षा नोवीं से दसवी तक तृतीय वर्ग व कक्षा ग्यारहवी से बारहवी तक चतुर्थ वर्ग। उन्होंने बताया कि 18 अक्टूबर को प्रथम वर्ग की गतिविधियां जैसे कि एकल नृत्य , ग्रुप नृत्य, कार्डमेकिंग, बेस्ट ड्रामेबाज़, सुलेख प्रतियोगता, क्ले मोडलिंग व फैंसी ड्रेस आदि।
19 अक्टूबर को द्वितीय वर्ग की गतिविधियां जैसे कि दीया मोमबती सजावट, स्केचिंग ऑन दा स्पोट, एकल नृत्य, ग्रुप नृत्य, एकल गान व समूह गान, पोस्टर मेकिंग, कार्ड मेकिंग, बेस्ट ड्रामेबाज़, सुलेख प्रतियोगता, क्विज प्रतियोगता, क्ले मोडलिंग आदि।
21 अक्टूबर को तृतीय वर्ग के लिए स्केचिंग ऑन दा स्पोट, फैंसी ड्रेस, भाषण प्रतियोगता, फन गेम, थाली पूजन / कलश सजावट, एकल नृत्य व ग्रुप नृत्य, एकल गान व समूह गान, पोस्टर ड्रामेबाज़, सुलेख प्रतियोगता, क्विज प्रतियोगता, रंगोली प्रतियोगता का आयोजन किया जाएगा।
वहीं 22 अक्टूबर को चतुर्थ वर्ग के लिए स्केचिंग ऑन दा स्पोट,एकल नृत्य व ग्रुप नृत्य, एकल गान व समूह गान, पोस्टर, भाषण प्रतियोगता, सुलेख प्रतियोगता, थाली पूजन / कलश सजावट रंगोली व क्विज प्रतियोगता का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर मंडल बाल कल्याण अधिकारी कुशेश्वन्दर यादव ,कार्यक्रम अधिकारी सुंदरलाल खत्री , शिक्षा विभाग से समारोह के नोडल ऑफिसर सुशील कन्वा , आजीवन सदस्य केदारनाथ अग्रवाल , निर्णायक मंडल के सदस्य डॉ भूपेंद्र मल्होत्रा ,डॉ बलराम आर्य , रमेश रानी, सुशील कणवा, विमल कुमार, रविकांत गुप्ता, दीपेंद्र सिंह, देवेंद्र कुमार, अगम तनेजा, सरला शर्मा, हरि सिंह व गायत्री शर्माइस अवसर पर मंडल बाल कल्याण अधिकारी कुशेश्वन्दर यादव ,कार्यक्रम अधिकारी श्री सुंदरलाल खत्री जी के नोडल ऑफिसर शिक्षा विभाग से श्री सुशील कन्वा , श्रीपाल करहाना चैयरमैन सीडब्ल्यूसी, आजीवन सदस्य केदारनाथ अग्रवाल निर्णायक मंडल के सदस्य डॉ भूपेंद्र मल्होत्रा, डॉ बलराम आर्य सहित अनेको गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
0 comments: