फरीदाबाद, 12 नवंबर (रैपको न्यूज़/नरेंद्र रजनीकर)। फरीदाबाद सरब गुरुद्वारा कमेटी के महासचिव स. रविंद्र सिंह राणा की बहन सरदारनी जसविंदर कौर जिनका विगत दिवस हृदयगति रुकने से निधन हो गया था, का फूलों का चौथा आज सैक्टर 8 सीही श्मशान घाट पर किया गया।
सरदारनी जसविंदर कौर की अन्तिम अरदास, उठाला, बिरादरी मेल रविवार 14 नवंबर 2021 को सायं 3 से 4.30 बजे गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा सैक्टर 7 फरीदाबाद में होगा।
रैपको न्यूज़ परिवार के राणा परिवार के साथ निकटतम संबंध हैं। सरदारनी जसविंदर कौर के निधन से रैपको परिवार को भी काफी क्षति हुई है। वाहेगुरु के चरणों में अरदास है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दे और परिवार को इस दुख की घड़ी में सांत्वना प्रदान करें।
0 comments: