फरीदाबाद 16 दिसंबर (Repco News)। पंजाबी सेवा दल के प्रधान स. सरबजीत सिंह राजा की माताजी सरदारनी मंजीत कौर (पत्नी स्व.
सविन्द्र सिंह) जिनका गत दिवस स्वर्गवास हो गया था, की अन्तिम अरदास 16 दिसम्बर 2021 को दोपहर 1.00 बजे से 2.00 बजे तक गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा सैक्टर 7ए फरीदाबाद में होगा।
सरदारनी मंजीत कौर अपने पीछे तीन पुत्र सरबजीत सिंह, गुरदीप सिंह, रसनजोत सिंह व दो पुत्रियों सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गई हैं।
फरीदाबाद सरब गुरुद्वारा कमेटी के महासचिव एवं पंजाबी सेवा दल के चेयरमैन स. रविंद्र सिंह राणा व पंजाबी सेवा दल की टीम सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों ने सरदारनी मंजीत कौर के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
0 comments: