Saturday 18 December 2021

डीएवी कालेज में एक दिन में 500 थैलेसीमिया कैरियर टेस्ट कर बनाया विश्व कीर्तिमान



फरीदाबाद, 18 दिसंबर (रैपको न्यूज़)। डी.ए.वी. शताब्दी महाविद्यालय, फरीदाबाद के यूथ रेड क्रॉस यूनिट व एन. एस. एस. यूनिट ने जी.आई. एफ. टी.(ग्लोबली इंटीग्रेटेड फाउंडेशन फॉर थैलेसीमिया), थैलेसीमिया इंडिया व आई. आर. सी. एस.(इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी) के सहयोग से थैलेसीमिया कैरियर टेस्ट कैंप का आयोजन करवाया। महाविद्यालय के छात्रों व कर्मचारियों ने टेस्ट करवाने में पूर्ण उत्साह के साथ भाग लिया और एक दिन में पांच सौ थैलेसीमिया कैरियर टेस्ट करके विश्व कीर्तिमान बनाया गया | इस कैंप के आयोजन से पूर्व में जी.आई. एफ. टी. द्वारा महाविद्यालय में एक जागरूकता सेमिनार का आयोजन भी करवाया गया था जिसमें छात्रों को इस टेस्ट की जीवन में महत्वपूर्णता से अवगत करवाया गया था। उस जागरूकता सेमिनार का परिणाम विश्व कीर्तिमान के रूप में सामने आया।


कैंप में मदन चावला, संस्थापक व अध्यक्ष, जी.आई.एफ.टी., मिसेज शिखा गुप्ता, को-ऑर्डिनेटर , थैलेसीमिया इंडिया व आई. आर. सी. एस., महाविद्यालय प्रधानाचार्या डॉ. सविता भगत, यूथ रेड क्रॉस यूनिट(गर्ल्स) काउंसलर डॉ. विजयवंती, यूथ रेड क्रॉस यूनिट(बॉयज) काउंसलर डॉ. नीरज सिंह,  एन. एस. एस.(बॉयज) पी. ओ. डॉ. जीतेन्द्र ढुल, एन. एस. एस.(गर्ल्स) पी. ओ. कविता शर्मा , नीरज मलिक, आनंद सिंह व पत्रकारिता विभाग से वीरेंद्र सिंह मौजूद रहे |

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: