Friday 31 December 2021

रमणीक प्रभाकर पंचनद सांस्कृतिक ट्रस्ट के प्रधान नियुक्त, हरीश ऋषि महासचिव व श्री विनोद गर्ग कोषाध्यक्ष


फरीदाबाद, 31 दिसंबर (रैपको न्यूज़)। पंचनद सांस्कृतिक ट्रस्ट की सभा का आयोजन श्री राम आहूजा की अध्यक्षता में श्री बाँके बिहारी मंदिर, 5 नंबर,फरीदाबाद में किया गया। 

 इस अवसर पर श्री रमणीक प्रभाकर , महन्त श्री ललित गिरी गौस्वामी व अशोक अरोड़ा ने श्री आहूजा का फूलों का गुच्छा व शाल और माला पहनाकर स्वागत किया।

सभी मेंबर्स की सहमति से श्री राम आहूजा ने श्री रमणीक प्रभाकर को प्रधान बनाया गया, श्री हरीश ऋषि को महासचिव व श्री विनोद कुमार गर्ग को कोषाध्यक्ष घोषित किया गया। नई कार्यकारिणी भी जल्द घोषित की जाएगी।

श्री राम आहूजा ने बताया कि पंचनद सांस्कृतिक ट्रस्ट को दिसंबर, 2015 में स्वर्गीय श्री अश्वनी चोपड़ा ने बनाया था परंतु कुछ कारणवश व उनके अस्वस्थ रहने के कारण आगे ये ट्रस्ट बढ़ न सकी। आपने बतलाया कि इस ट्रस्ट को बनाने का एक ही उद्देश्य रहा पंजाबी संस्कृति को बचाना, जिसे अब मैं आप सभी को सौंप रहा हूँ।

उपस्थित सदस्यों ने आश्वासन दिया कि इस संस्था को निस्वार्थ आगे बढ़ाएंगे व जो लक्षय तय किया गया है उसे हासिल करेंगे।

महन्त श्री ललित गिरी गौस्वामी विश्वास दिलाया कि जो भी दिशा निर्देश मिलेंगे, हम सब उसका पालन करेंगें।

श्री रमणीक प्रभाकर ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया ।

सभा मे सर्वश्री संजय दत्ता , श्री सुनील सचदेवा,श्री तेजीश प्रभाकर, श्री जगदीश शर्मा, श्री सुनील कोहली, श्री अशोक गाँधी, श्री कृष्ण कुमार मूंगा, श्री ज्योति संग, श्री कैलाश मोदगिल, श्री सतीश आर्या, अशोक अरोड़ा, राजेंदर कपूर,अनिल कालड़ा, जुगल किशोर मनन, बलदेव रतरा, मिंटू बाली,आई एस भट्टी, के जी गुलाटी , श्रीमति नेहा अरोड़ा आदि सम्मलित थे।

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: