फरीदाबाद, 31 अक्तूबर (रैपको न्यूज)। प्रथम पातशाही श्री गुरूनानक देव जी महाराज के प्रकाश पर्व पर गुरूद्वारा श्री गुरू सिंह सभा सैक्टर 15 फरीदाबाद द्वारा इस वर्ष नगर कीर्तन का आयोजन शनिवार 1 नवम्बर को सैक्टर क्षेत्र में किया जा रहा है।
गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी की प्रधान सरदारनी राणा कौर भट्टी ने यहां यह जानकारी देते बताया कि नगर कीर्तन प्रात: 10.00 बजे गुरूद्वारा साहिब से आरंभ होगा जो सैक्टर 15, 14, 16, 17 होते हुए वापिस गुरूद्वारा साहिब सैक्टर 15 पहुंचेगा।
सरदारनी राणा कौर भट्टी ने बताया कि प्रत्येक वर्ष गुरूनानक देव महाराज के प्रकाश पर्व के अवसर पर गुरूद्वारा साहिब व संगत द्वारा नगर कीर्तन का आयोजन किया जाता है और नगर कीर्तन में न केवल बड़ी तादाद में संगत एकत्रित होती है बल्कि नगर कीर्तन के दौरान शब्द कीर्तन द्वारा बाणी का गुणगान किया जाता है।
गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के उपप्रधान स0 अमरजीत सिंह और महासचिव स0 गुरिन्द्र सिंह आहुजा ने बताया कि नगर कीर्तन का आरंभ गुरूद्वारा साहिब से होगा जो एपीजे स्कूल, गीता मंदिर से होता हुआ सैक्टर 14 मार्किट पहुंचेगा जहां से डीएवी स्कूल की ओर मुड़ेगा, सैक्टर 17 पुलिस स्टेशन, मार्डन स्कूल, सैक्टर 17 मार्किट से होता हुआ सैक्टर 16 ग्रीन चैनल की ओर मुड़ेगा तदोपरांत सुखमनी भवन सैक्टर 16 से होते हुए जिमखाना क्लब, सनातन धर्म मंदिर और सैक्टर 15ए, विद्यामंदिर स्कूल से होते हुए वापिस गुरूद्वारा साहिब पहुंचेगा।
प्रबंधक कमेटी के कोषाध्यक्ष नवजीत सिंह बिंद्रा, संयुक्त सचिव गुरमीत सिंह बिंद्रा, संयुक्त कोषाध्यक्ष नरेंद्र सिंह बग्गा, बेबे नानकी स्त्री सत्संग सभा सैक्टर 15 की प्रधान सरदारनी रविन्द्र पाल कौर गुड्डी व धर्म प्रचार सरदारनी जितेंद्र कौर रूबी ने बताया कि नगर कीर्तन का विभिन्न सैक्टर्स में परम्परागत रूप से स्वागत किया जाएगा।
सरदारनी राणा कौर भट्टी ने समस्त संगत से आह्वान किया है कि वह बढ़-चढ़ कर नगरकीर्तन में शामिल हों और गुरू घर की खुशियां प्राप्त करे।
 
 

 
 
 
 
 
0 comments: