
फरीदाबाद 27 अगस्त I पहला रविंन्दर फागना T-20 क्रिकेट लीग में युग स्पोर्ट क्लब (गुरुग्राम) ने उदाका क्रिकेट क्लब (सोहना) को 46 रन से हराया और यह मुकाबला रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी सिथत मैदान पर खेला गया I ,इस मौके पर बीबीसीआई कोच धर्मेंदर फागना ने बताया कि ये मैच 20-20 ओवर का हे ये मैच युग स्पोर्ट क्लब (गुरुग्राम) ओर उदाका क्रिकेट क्लब (सोहना) के साथ खेला गया उदाका क्रिकेट क्लब (सोहना) ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का निर्यण लिया युग स्पोर्ट क्लब (गुरुग्राम) टीम की ओर बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 19.2 ओवर में 10 विकेट पर 127 रन बनाए टीम की और बल्लेबाजी करते हुए अभिमन्यु ने 47 रन ,चिराग़ ने 27 रन ओर अर्सलान ख़ान ने 23 रन बनाए। उदाका क्रिकेट क्लब (सोहना) की और से गेंदबाजी करते हुए अशोक लोहिया ने 3 विकेट,मुस्ताकिन ,राजू ओर हैरी ने 2-2 विकेट, लिए! ,इस लक्ष्य का पीछा करते हुए उदाका क्रिकेट क्लब (सोहना) टीम को 16.2 ओवर में 10विकेट पर 81 रन बनाकर हार का सामना करना पड़ा। टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए मुकेश ने 34 रन,चंदन ने 16 रन बनाए युग स्पोर्ट क्लब (गुरुग्राम) की और से गेंदबाजी करते हुए चिराग़ ने 4 विकेट,वैभव ने 2 विकेट,राहुल,अभिषेक ओर सुभम सिंह ने 1-1 विकेट लिए।डॉ गजेंद्र जाखड़ जी, ओर धर्मेंद्र खटाना जी,के दुआरा चिराग़ को मैन ऑफ़ दा मैच का पुरस्कार दिया गया(युग स्पोर्ट क्लब (गुरुग्राम) I
0 comments: