Saturday 12 March 2022

नकली टाटा नमक बेचने वाले 3 गिरफ्तार, 1925 थैली नमक बरामद


फरीदाबाद, 12 मार्च (रैपको न्यूज़)। डीसीपी क्राइम श्री नरेंद्र कादियान के द्वारा अपराधियों की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देशों पर कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर-17 प्रभारी इंस्पेक्टर अशोक कुमार की टीम ने तीन नकली टाटा नमक बेचने वाले आरोपियो को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी आयुष फरीदाबाद के सेक्टर 88, उदित ओल्ड फरीदाबदा के खेडी वाडा और आरोपी महेंद्र फरीदाबाद की भारत कॉलोनी के रहने वाले है। तीनो आरोपियो को टाटा कम्पनी के कर्मचारी की सूचना पर नकली टाटा नमक मार्का बेचने के आरोपी में 1925 नकली टाटा नमक थेली सहित भारत कॉलोनी ओल्ड फरीदाबाद से गिरफ्तार किया है। आरोपियो के खिलाफ थाना खेडी पुल में ठगी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। आरोपी टाटा नमक का नकली मार्का लगा कर नमक बेच कर लोगो को ठगते थे। तीनो आरोपियो को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: