पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने अरसद तथा रामकुमार का नाम शामिल है जो पलवल जिले के घाघोट गांव के रहने वाले हैं। क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर आरोपियों गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों को अदालत में पेश करके 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि कई वर्षों से एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधड़ी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं और कई बार जेल भी जा चुके हैं। आरोपी ज्यादातर बुजुर्ग व्यक्तियों को अपना निशाना बनाते थे जिन्हें एटीएम चलाने की समझ नहीं होती थी। आरोपी एटीएम मशीन से पैसे निकलवाने की मदद करने के नाम पर उनके एटीएम का पिन पूछकर चुपके से उन्हें उनके एटीएम कार्ड के जैसा ही दूसरा एटीएम कार्ड दे देते थे और उस व्यक्ति का एटीएम कार्ड अपने पास रख लेते थे और बाद में उनके एटीएम से पैसे निकलवाकर फरार हो जाते थे। आरोपी गुरुग्राम में भी कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं और वहां पर भी वांछित अपराधी है। आरोपी वर्ष 2019 के धोखाधड़ी के मुकदमों में फरार चल रहे थे जिन्हे माननीय अदालत की तरफ से पीओ घोषित किया जा चुका था। आरोपियों के कब्जे से 10 एटीएम कार्ड, वारदात में प्रयोग मोटरसाइकिल तथा स्विफ्ट कार सहित 10,500 रुपए नकद बरामद किए गए हैं। पुलिस पूछताछ पूरी होने के पश्चात दोनों आरोपियों को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।
एटीएम बदलकर कई वर्षों से लोगों के साथ ठगी करने वाले दो आरोपी धरे, 10 एटीएम कार्ड, मोटरसाइकिल, कार व नकदी बरामद
फरीदाबाद 18 अगस्त (रैपको न्यूज़)। डीसीपी क्राइम मुकेश कुमार मल्होत्रा के दिशा निर्देश के तहत कार्य करते हुए क्राइम ब्रांच 56 प्रभारी राकेश कुमार की टीम ने एटीएम बदलकर लोगों के साथ धोखाधड़ी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
0 comments: