सेक्टर 15 गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में भारत विकास परिषद के साथ एक विशेष रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में आयोजित इस रक्तदान शिविर की विशेषता यह रही कि इसमें गुरुद्वारा साहिब से जुड़े स. नरेंद्र सिंह, राजेन्द्र नागपाल, राजू आहूजा सहित समाज के सभी वर्गों ने बढ़ चढ़कर रक्तदान कर आजादी के अमृत महोत्सव में अपनी भागीदारी का परिचय दिया। गुरुद्वारा साहिब में कीर्तन समागम का आयोजन भी किया गया।
गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की प्रधान सरदारनी राणा भट्टी ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव वास्तव में प्रत्येक भारतवासी के लिए गर्व का विषय है।
आपने कहा कि हमें यह आजादी काफी कुर्बानियों व शहादतों के बाद मिली है जिसे प्रत्येक भारतवासी को याद रखना चाहिए।
न्यू जनता कॉलोनी में आरडब्ल्यूए द्वारा ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आरडब्ल्यूए के प्रधान सरदार काला सिंह सहित सर्वश्री दीनू, डीपी सिंह, पंकज गुप्ता, विश्वास नाहर, सेवाराम सहित रविदास मंदिर के पदाधिकारियों ने ध्वजारोहण किया व राष्ट्रगान के साथ तिरंगे को सलामी दी।
इस अवसर पर सर्व गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के महासचिव रविंदर सिंह राणा ने कहा कि हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि यह आजादी वास्तव में कितनी कुर्बानियों से मिली है।
इस अवसर पर पंजाबी सेवादल की टीम भी कार्यक्रम में शामिल हुई। कार्यक्रम में बच्ची खुशी गुप्ता की कविता को सभी सराहा।
एन एच 5 में पंजाबी सेवा दल द्वारा ध्वजारोहण कर आजादी के अमृत महोत्सव में अपनी भागीदारी का परिचय दिया।
इस अवसर पर पंजाबी सेवादल के चेयरमैन रविंद्र सिंह राणा, उपप्रधान हरभजन सिंह, महासचिव नरेंद्र सिंह कंग, सरदार मंजीत सिंह प्रधान गुरुद्वारा सिंह सभा कमेटी नंबर एक, चरणजीत सिंह, दीपेंद्र सिंह, चरणदीप सिंह काले, डीपी सिंह काले सिंह सलूजा, जसपाल सिंह, सुरेंद्र सिंह टीनू, अनिल अरोड़ा, हन्नी अरोड़ा, मनीष अरोड़ा, पुष्पिंदर सिंह, सुरेंद्र सिंह, गुलशन सहित पंजाबी सेवा दल की टीम ने राष्ट्रीय ध्वज के समक्ष राष्ट्रगान के साथ आजादी का अमृत महोत्सव मनाया।
पंजाबी सेवा दल के महासचिव एडवोकेट नरेंद्र सिंह कंग ने समाज के सभी वर्गों से आह्वान किया कि वे राष्ट्रध्वज के सम्मान को बनाए रखें।
सामाजिक संगठन चढ़दी कला सेवा दल द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मिठाईयां बांटकर खुशी का इजहार किया गया।
इस अवसर पर निवर्तमान पार्षद सरदार जसवंत सिंह ने कहा कि देश के आजादी के अमृत महोत्सव में जिस प्रकार समाज के सभी वर्ग बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं, वह वास्तव में सराहनीय हैं।
चढदी कला सेवा दल के प्रधान गुरमीत सिंह लिटल सहित गुरजीत सिंह बांगा, अमरजीत सिंह, जसवीर सिंह, संजय दत्ता, सुरेंद्र सिंह, इंद्रजीत सिंह, जसविंदर सिंह, संजय जुनेजा, त्रिलोक सिंह, सोनू सरताज, रवि, संदीप सेठी, गुरुदेव सिंह, महेंद्र सिंह, जसविंदर सिंह, गुरिंदर सिंह, रविंद्र सिंह राणा, एडवोकेट नरेंद्र सिंह कंग सहित सर्व श्री मंगू, सहगल व मेहता जी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी को बधाई दी।
0 comments: