Saturday 13 August 2022

पैनशनर्ज समाज फरीदाबाद की बैठक : क्यूआरजी में मिलेगी पैनशनर्ज को सुविधाएं, सरकार से मांगों को तुरंत मानने का आग्रह


फरीदाबाद, 13 अगस्त (रैपको न्यूज़)। हरियाणा स्टेट पैनशनर्ज समाज फरीदाबाद सम्बन्धित आल इन्डिया पैनशनर्ज फैडरेशन की मीटिंग में आय व्यय का ब्योरा पास किया गया । पैनशनर्ज की मांगे कैशलेस मेडिकल सुविधा , 65,70,75 वर्ष की आयु पर 10 , 15 , 20 % पैनशन बढ़ोतरी , पुरानी पैनशन स्कीम लागू करने , कम्यूटेशन की अवधि 10 वर्ष करने , फैमली पैनशनर्ज को एल . टी . सी . सुविधा देने, कोरोना के समय 18 महीने के रोके गए डी . ए . के एरियर देने , पैनशनर्ज का इनकम टैक्स खत्म करने, सरकार व पैनशनर्ज में मांगो के लिए बातचीत करने के लिए जे . सी. एम गठित करने का आग्रह सरकार से किया गया। 

बैठक में निर्णय लिया गया कि यदि सरकार ने पैनशनर्ज की मांग न मानी तो सरकार के विरुद्ध जोरदार आन्दोलन किया जाएगा, बताया गया कि इससे पूर्व भी जिला मुख्यालय पलवल, फरीदाबाद, अलवर, रोहतक, जीन्द, भिवानी, सिरसा के आगे धरना प्रदर्शन किया जा चुका है। अब 26 अगस्त को उपायुक्त सोनीपत  दफ्तर के आगे धरना प्रदर्शन पैनशनर्ज द्वारा किया जाएगा और माँग पत्र दिया जाएगा । इसके बाद हरियाणा स्टेट पैनशनर्ज समाज फरीदाबाद की मीटिंग QRG सैक्टर -16 फरीदाबाद में हुई। श्री एस.एस.बाँगा प्रधान हरियाण स्टेट पैनशनर्ज समाज ने क्यू - आरजी हस्पताल के उच्च अधिकारियों से पैनशनर्ज व कर्मचारियों के लिए हरियाणा कैशलेस मैडीकल सुविधा लागू करने व ओ . पी . डी . शुल्क  1000 रूपये से घटा कर  250 रुपये करने का आग्रह किया। जिस की स्वीकृति क्यू आर. जी . हस्पताल सैक्टर -16 फरीदाबाद के उच्चाधिकारियों ने स्वीकृति दे दी है । हरियाणा स्टेट पैनशनर्ज समाज फरीदाबाद की तरफ से धन्यवाद किया गया । क्यू . आर.जी. हस्पताल की तरफ से डा . राकेश सपरा डायरेक्टर , डॉ . राजिंदर गोयल डायरेक्टर , डा . विक्रम दुआ डायरेक्टर, श्री आदेश बालियान व श्री दीपक तिवारी मार्केटिंग,  व हरियाग स्टेट पैनशनर्ज समाज फरीदाबाद की तरफ से श्री एस . एस . बाँगा प्रधान , श्री एस . एन. गर्ग , श्री आर के धर , श्री बाई . डी . खन्ना, श्री ओ. पी. वर्मा , श्री एस.पी. भाटिया , श्री राकेश गोयल मीटिंग में शामिल हुए।

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: