यहां एनआईटी 3 में आयोजित एक बैठक में स. मंजीत सिंह चावला के नाम का चयन सर्वसम्मति से किया गया।
बैठक की अध्यक्षता सरदार मोहन सिंह भाटिया ने की।
इससे पूर्व बैठक में महासचिव बी. डी. भाटिया ने अपने स्वास्थ्य के मद्देनज़र रखते हुए पद मुक्त होने की इच्छा जताई। उनकी इस इच्छा का सम्मान करते हुए सभी सदस्यों की सर्वसम्मति से स. मंजीत सिंह चावला को नया महासचिव चुना।
बन्नुवाल बिरादरी फरीदाबाद के प्रधान राजेश भाटिया ने स. मंजीत सिंह चावला की नियुक्ति उपरांत अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी नियुक्ति से निश्चित रूप से संगठन को मजबूती मिलेगी।
इधर स. मंजीत सिंह चावला ने अपनी नियुक्ति के लिए समाज के प्रतिष्ठित लोगों विशेषकर पीर जगन्नाथ, स. मोहन सिंह भाटिया, बी आर भाटिया, कंवल खत्री, बहादर सिंह सभ्रवाल, वेद भाटिया व राजेश भाटिया का आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि वे अपनी जिम्मेवारी का निर्वाह तत्परता व ईमानदारी से करेंगे।
0 comments: