Saturday 15 October 2022

टेक-मीडिया फेस्ट की वाद-विवाद प्रतियोगिता में डी.ए.वी. के छात्र ने बाजी मारी


फरीदाबाद 15 अक्टूबर (रैपको न्यूज़)। भारतीय विद्यापीठ, नई दिल्ली द्वारा आई. ट्रिपल ई. दिवस समारोह 2022 के अवसर परआयोजित दो दिवसीय टेक–मीडिया फेस्ट में डी.ए.वी. शताब्दी महाविद्यालय के पत्रकारिता एवं जन संचार विभाग के छात्र सागर कामती ने वाद-विवाद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में देशभर से विभिन्न महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों के छात्रों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के नियमानुसार एक टीम में दो छात्र शामिल रहे जिसमें से एक को पक्ष में तथा दुसरे को विपक्ष में बोलना था। प्रतियोगिता का विषय 'रिसर्च एंड इनोवेशन : मिथ्स एंड रियल्टीज' को प्रतियोगिता प्रारम्भ करने से बीस मिनट पहले दिया गया और छात्र सागर ने इस विषय के पक्ष यानि रियल्टीज को चुना। उपस्थित जजों ने काफी विचार विमर्श के बाद सागर को विजेता घोषित किया। सागर को प्रथम विजेता प्रमाण-पत्र के साथ दो हजार की इनाम राशि भी दी गई।

महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. सविता भगत ने सागर को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी। डॉ. भगत ने कहा कि सागर के अंदर वाद-विवाद का एक नेचुरल टैलेंट छुपा हुआ है जिसको उसने अलग-अलग मंचों पर विजयी रहकर साबित भी किया है। इससे पहले भी उसने नई दिल्ली में ही आयोजित एक प्रतियोगिता में विजयी रहकर महाविद्यालय का नाम रोशन किया है। सागर की इस उपलब्धि के लिए महाविद्यालय के शिक्षक भी बधाई के पात्र हैं जो छात्रों को इस तरह की प्रतियोगिताएं के लिए तैयार करते हैं।

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: