Wednesday 19 October 2022

हरियाणा सिविल सर्विस न्यायिक पास करने पर दी बधाई


फरीदाबाद, 19 अक्टूबर (रैपको न्यूज़)। सेक्टर 12 जिला अदालत में वकालत करने वाले वकीलो के दो बच्चे कार्तिक शर्मा व जीतेश शर्मा ने हरियाणा सिविल सर्विस न्यायिक पास की है, सीनियर अधिवक्ता महेश शर्मा को वकीलो ने सीट पर जाकर बधाई दी। 

बार काउंसिल पंजाब एवं हरियाणा के पूर्व मनोनीत सदस्य शिवदत्त वशिष्ठ एडवोकेट ने उन्हें मिठाई खिलाकर कर बधाई दी। श्री वशिष्ठ ने कहा ने कहा जीतेश शर्मा व कार्तिक शर्मा ने जिला फरीदाबाद व जिला बार एसोसिएशन का नाम रोशन किया है। उनके पिता महेश शर्मा ने कहा कि वर्ष 2019 मे जीतेश शर्मा ने कुरुक्षेत्र से एलएल बी की पढ़ाई पूरी की। इस के बाद न्यायाधीश बनने के सपने को पूरा करने के लिए दिन रात पढ़ाई में जुट गए। आज उनका सपना पूरा हो गया। 

इस मौके पर ज़िला बार एसोसिएशन के पूर्व महासचिव सतवीर शर्मा, सी एस शर्मा, जिला बार सदस्य कुलदीप जोशी, सतपाल नागर, विजय यादव, रवि शर्मा, कमल दलाल, मनोज, देवेन्द्र खर्ब, बिललू धनकड आदि अधिवक्तागण उपस्थित थे।

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: