Thursday 9 March 2023

एक जनवरी, एक अप्रैल, एक जुलाई और एक अक्टूबर होगी नए वोट के रजिस्ट्रेशन आधार तिथि, आनलाईन करें आवेदन


फरीदाबाद, 09 मार्च (रैपको न्यूज़)। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत निर्वाचन आयोग की हिदायतों के अनुसार  जिला मेें 18 वर्ष या इससे अधिक आयु के युवाओं को अब मतदाता के तौर पर अपना रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए साल में चार तिथियों के आधार पर मौके मिलेंगे। भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार एक जनवरी, एक अप्रैल, एक जुलाई और एक अक्टूबर को आधार तिथि मानकर वोटर लिस्ट में नाम दर्ज करवाने के लिए आवेदन किया जा सकेगा।

आपको बता दे पहले वर्ष में केवल एक (1 जनवरी) ही आधार तिथि थी। ऐसे में पात्र व्यक्ति को पूर्ण वर्ष इंतजार करना पड़ता था।

उपायुक्त ने बताया कि कोई भी पात्र व्यक्ति ऑनलाइन NVSP.in/Voter helpline App/Voter portal पोर्टल पर अप्लाई कर सकता है | इसके अतिरिक्त व्यक्तिगत रूप से भी अपने बी.एल.ओ के पास सभी दस्तावेजों की प्रति लेकर आवेदन कर सकता है। बी.एल.ओ की जानकारी "Know Your BLO" आयोग की वेबसाइट पर जाकर पता कर सकते हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने आमजन से अपील की है कि जो भी पात्र व्यक्ति जिसका नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं है वह मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाएं व आने वाले चुनाव में वोट डालकर लोकतंत्र को मजबूत करते हुए स्वयं को गौरन्वित करें।

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: