Saturday 24 February 2024

गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा सैक्टर 15 में ब्रह्मबुंगा दोदरा द्वारा नाम सिमरन व कीर्तन समागम कार्यक्रम 24 व 25 को


फरीदाबाद, 24 फरवरी (रैपको न्यूज़/नरेंद्र रजनीकर)। गुरुद्वारा साहिब ब्रह्मबुंगा दोदरा द्वारा 24 व 25 फरवरी को विशेष नाम सिमरन व कीर्तन समागम कार्यक्रम का आयोजन फरीदाबाद में गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा सेक्टर 15 फरीदाबाद में किया जा रहा है।

 गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सैक्टर 15 की प्रधान सरदारनी राणा कौर भट्टी ने यहां यह जानकारी देते हु बताया कि कार्यक्रम के अनुसार 24 फरवरी को शाम 4:00 बजे से 25 फरवरी रात 10:00 बजे तक नाम सिमरन व कीर्तन समागम कार्यक्रम होगा।

 प्रबंधन समिति के महासचिव गुरिंदर सिंह आहुजा ने जानकारी दी की ब्रह्म बुंगा दोदरा द्वारा किए जा रहे इस कार्यक्रम में अमृत संचार कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा।

धर्म प्रचार कमेटी की सरदारनी रूबी कौर ने जानकारी दी की कार्यक्रम में  वाहेगुरू गुरुमंत्र का सिमरन किया जाएगा जबकि इसके साथ ही कीर्तन समागम होगा।

आयोजन समिति में सक्रिय स. जगपाल सिंह पिंटू ने बताया कि 24 फरवरी को रहिरास साहब का पाठ, गुरबाणी कीर्तन रात्रि 9:15 बजे तक चलेगा। 25 फरवरी को  सिमरन वाहेगुरू गुरमंत्र, आसा की वार,  कीर्तन, गुरबाणी विचार होगा। 25 फरवरी को ही अमृत संचार का आयोजन किया जाएगा।

 सरदारनी राणा कौर भट्टी ने समस्त संगत से आह्वान किया है कि वह बढ़ चढ़कर कार्यक्रम में शामिल हो और गुरु घर की खुशियां प्राप्त करें।

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: