Wednesday, 21 February 2024

बहादर सिंह सब्बरवाल की बहन का निधन, अन्तिम संस्कार आज 21 फरवरी को


फरीदाबाद, 21 फरवरी (रैपको न्यूज़/नरेंद्र रजनीकर)। बन्नु बिरादरी के पूर्व अध्यक्ष व समाजसेवी स. बहादर सिंह सब्बरवाल और सरदार इंद्रजीत सिंह सब्बरवाल, सरदार जोगेंद्र सिंह सब्बरवाल, सरदार हरजीत सिंह सब्बरवाल, सरदार सुरजीत सिंह सब्बरवाल की बहन‌ सरदारनी गुरचरण कौर का आज यहां आकस्मिक निधन हो गया। 

उनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 21 फरवरी को सायं 5:00 बजे उनके निवास मकान नंबर 1 ए-121 एन‌आईटी फरीदाबाद से आरम्भ होगी जबकि उनका अंतिम संस्कार सैक्टर 23 श्मशान घाट पर किया जाएगा।

सरदारनी गुरचरण कौर अपने पीछे अपने पति सरदार श्री चरन सिंह अलाहाबादी सहित पुत्र सरदार जगजीत सिंह, जगतार सिंह और मनजीत सिंह सहित भरा पूरा परिवार छोड़ ग‌ई हैं।

सरब गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के महासचिव स. रविन्द्र सिंह राणा ने सरदारनी गुरचरण कौर के निधन पर दुःख व्यक्त करते हुए शोक संतप्त परिवार के लिए सांत्वना व्यक्त की है।

रैपको न्यूज़ परिवार के सब्बरवाल परिवार के साथ निकटतम संबंध हैं। सरदारनी गुरचरण कौर के निधन पर रैपको न्यूज़ परिवार दुख व्यक्त करता है। वाहेगुरु के चरणों में अरदास है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दे और परिवार को इस दुख की घड़ी में सांत्वना प्रदान करें।

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: