Thursday 28 March 2024

गुरूद्वारा सिंह सभा सैक्टर 15 में मनाया गया होला महला कार्यक्रम



फरीदाबाद, 28 मार्च (रैपको न्यूज़)। गुरूद्वारा श्री गुरू सिंह सभा सैक्टर 15 में होला महल्ला कार्यक्रम का आयोजन शब्द कीर्तन के साथ आयोजित किया गया। 


इस अवसर पर श्री दरबार साहिब, अमृतसर साहिब के हजूरी रागी भाई भूपिंद्र सिंह ने शब्दकीर्तन द्वारा संगत को निहाल किया। 

गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी की प्रधान सरदारनी राणा कौर भट्टी व महासचिव गुरिंद्र सिंह आहुजा ने बताया कि होला मोहल्ला कार्यक्रम प्रत्येक वर्ष आयोजित किया जाता है जिसमें शब्दकीर्तन के साथ-साथ होला मोहल्ला के संबंध में संगत को जानकारी भी दी जाती है।


सरदारनी राणा कौर भट्टी ने प्रबंधक कमेटी के सदस्यों सहित धर्मप्रचार कमेटी व स्त्री सत्संग मंडल की सराहना करते कहा कि इनके सहयोग से गुरमत संबंधी कार्य तत्परता से जारी हैं।

स0 गुरिंद्र सिंह आहुजा ने बताया कि होला मोहल्ला के विशेष कीर्तन समागम में प्रात: हजूरी रागी गुरूद्वारा साहिब भाई दीदार सिंह व साथियों द्वारा भी कीर्तन किया गया।

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: