Saturday 23 March 2024

गुरूद्वारा श्री पोथीमाला साहिब में बाबा जसवंत सिंह सोढ़ी का 53वें सालाना समागम कार्यक्रम जारी


फरीदाबाद, 23 मार्च (रैपको न्यूज़)।  गुरूद्वारा श्री पोथीमाला साहिब, एन एच एक में चल रहेे बाबा जसवंत सिंह सोढ़ी के 53वें सालाना समागम में शनिवार 23 मार्च 2024 की रात्रि भाई बलविंद्र सिंह जी रंगीला, बलप्रीत सिंह नूर व हरजीत सिंह हरमन संगत को शब्दकीर्तन से निहाल करेंगे। रविवार 24 मार्च को भाई बलविंद्र सिंह रंगीला,हरजीत सिंह हरमन, बलवंत सिंह हमदम, शमशेर सिंह सोढ़ी, हरदेव सिंह, सुरजीत सिंह, गुरनूर सिंह, जसप्रीत सिंह, गुरप्रीत सिंह, करोड़ सिंह, नानक सिंह, श्याम कालरा, सुरेंद्र भाटिया व अखंड कीर्तनी जत्था प्रात: 11.30 बजे से 3.15 बजे तक संगत को शब्द कीर्तन व गुरमत ज्ञान से निहाल करेंगे।


गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान श्री अशोक खत्री, उपप्रधान श्री जोगिंद्र सिंह सब्बरवाल ने बताया कि बाबा जसवंत सिंह सोढ़ी का सालाना उत्सव 21 मार्च से 24 मार्च तक मनाया जा रहा है। 21 मार्च को भाई चमनजीत सिंह लाल व भाई सुखविंदर सिंह ने जहां कीर्तन द्वारा संगत को निहाल किया वहीं शुक्रवार को भाई सतिन्द्र पाल सिंह व बाबा मनवीर सिंह ने समागम में शब्द कीर्तन किया। 


भाई चमनजीत सिंह लाल के कीर्तन समागम में जहां बड़ी संख्या में संगत शामिल हुई वहीं शुक्रवार को भी संगत ने शब्दकीर्तन उपरांत लंगर छका। 


सरपरस्त बहादर सिंह सब्बरवाल ने बताया कि प्रत्येक वर्ष बाबा जसवंत सिंह सोढ़ी का सालाना समागम आयोजित किया जाता है जिसमें सोढ़ी वंश माता नीलम कौर, बाबा रूस्तम शेर सिंह और बाबा शमशेर सिंह सहित समस्त प्रबंधक कमेटी संगत की सेवा में जुटे रहते हैं। 


प्रबंधक कमेटी की ओर से संगत से आग्रह किया गया है कि शनिवार रात्रि 8.00 से 11.00 बजे व रविवार दोपहर 11.30 बजे से सांय समाप्ति तक बढ़-चढ़ कर कीर्तन समागम में हाजिर हों और गुरू घर की खुशियां प्राप्त करें।



पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: