Monday 18 March 2024

रोटरी क्लब दिल्ली कम्पैशन ने एचआईवी बच्चों को बांटा सामान



फरीदाबाद, 18 मार्च (रैपको न्यूज़)। रोटरी क्लब ऑफ दिल्ली कंपैशन एंड होप द्वारा स्टेपसोल सोशल वेलफेयर फाउंडेशन एचआईवी ग्रस्त बच्चो हेतु जरूरी सामान उपलब्ध करवाया गया।

इस मौके पर क्लब की सदस्य  सुश्री श्रीजा अग्रवाल ने कहा की क्लब द्वारा मानव हितेशी कार्यों हेतु विभिन्न प्रोजेक्ट आरंभ किए गए है जिसका उद्देश्य जरूरत मंद लोगो तक हर संभव सहायता उपलब्ध करवाना है।

सुश्री अग्रवाल ने बताया की क्लब द्वारा एचआईवी ग्रस्त बच्चो हेतु राशन, किताबे और अन्य जरूरी दवाइया प्रदान की गई है जिसे निरंतर जारी रखा जाएगा ताकि बच्चो को दुनिया के समाज से जोड़ा जा सके।

आपने बताया की क्लब द्वारा एचआईवी के प्रति जागरूकता लाने हेतु विशेष अभियान भी चलाया जाएगा ताकि इस बीमारी को नियंत्रित किया जा सके और लोगो में इसके प्रति जागरूकता प्रदान की जा सके।

सुश्री अग्रवाल ने जानकारी देते बताया कि यह बीमारी के आंकड़े सामने आ रहे है वह निश्चित रूप से चिंता का विषय है किंतु इसे सावधानी और जागरूकता द्वारा ही रोका जा सकता है जिसके लिए क्लब द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में शिविर आयोजित करने की योजना को शीघ्र अमली जामा पहनाया जाएगा।

सुश्री अग्रवाल ने कहा की बिना टीम वर्क  कोई भी प्रोजेक्ट पूर्ण नहीं किया जा सकता ऐसे में क्लब के पदाधिकारियों द्वारा जारी योगदान हेतु वह आभार व्यक्त करती है और भविष्य में उनके सहयोग की कामना करती है।

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: