फरीदाबाद, 10 जुलाई (रैपको न्यूज़)। गुरूद्वारा श्री गुरू दरबार साहिब की कार्यकारिणी व संगत द्वारा गत दिवस पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर न केवल कार्यकारिणी के सदस्यों ने पौधे लगाए बल्कि दूसरों को भी इस हेतु प्रेरित किया।
गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के चेयरमैन स० हरबंस सिंह काला व प्रधान इंद्रजीत सिंह राजा ने बताया कि प्रत्येक वर्ष गुरूद्वारा श्री दरबार साहिब की टीम द्वारा पौधारोपण किया जाता है जिसका एकमात्र उद्देश्य पर्यावरण की रक्षा व सभी को पौधारोपण जैसे प्रोजैक्टों से जोडऩा है।
प्रधान इंद्रजीत सिंह राजा ने समस्त संगत से आह्वान किया कि वह मानसून के मौसम में पौधे अवश्य लगाएं। गुरु नानक देव जी महाराज की बाणी का स्मरण करते हुए सरदार राजा ने कहा कि गुरु साहिब ने पवन गुरु, पाणी पिता, माता धरत महत का संदेश दिया है और पौधारोपण वास्तव में धरती व पर्यावरण की सबसे उत्कृष्ट सेवा है।
पौधारोपण कार्यक्रम के दौैरान गुरूद्वारा परिसर व आसपास पौधे लगाए गए। इस अवसर पर सर्वश्री हरबंस सिंह काला, इंद्रजीत सिंह राजा, गुरप्रीत सिंह गोल्डी, हरजीत सिंह, बरकत सिंह, जसविंदर सिंह, महेंद्र सिंह खालसा, गुलजार सिंह, परविंदर सिंह, ग्रंथी साहिब रविंद्र सिंह, सेवादार गुरनाम सिंह, मनिंदर सिंह, पुनीत सिंह, हरमनजीत सिंह, हरनीत सिंह सहित संगत ने पौधे लगाए।
0 comments: