Monday, 9 December 2024

फरीदाबाद में गुरु तेग बहादर साहिब के शहीदी पर्व को समर्पित नगर कीर्तन का आयोजन



फरीदाबाद, 9 दिसंबर (रैपको न्यूज/नरेंद्र)। प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी नौंवी पातशाही धन धन साहिब श्री गुरु तेग बहादर साहिब के शहीदी पर्व को समर्पित नगर कीर्तन गुरुद्वारा एन एच 5 डी ब्लाक द्वारा आयोजित किया गया।

 नगर कीर्तन में जहां बड़ी संख्या में उपस्थित संगत ने शामिल होकर ईलाही बाणी का गुणगान किया।

 नगर कीर्तन में विभिन्न अखाड़ों जिसमें अकाल गतका अखाड़ा व बच्चों के अखाड़े शामिल थे, द्वारा गतके का शानदार प्रदर्शन किया गया।





पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: