फरीदाबाद, 9 दिसंबर (रैपको न्यूज़ / नरेंद्र)। गुरूद्वारा श्री गुरू सिंह सभा ग्रीन फील्ड कालोनी सी ब्लाक फरीदाबाद में साहिब श्री गुरु तेग बहादर साहिब जी के शहीदी पर्व को समर्पित शब्द कीर्तन का आयोजन श्रद्धापूर्वक किया गया।
गुरूद्वारा श्री गुरू सिंह सभा ग्रीन फील्ड कालोनी प्रबंधन समिति के प्रधान स. जसविंदर सिंह ने बताया कि कार्यक्रम के तहत श्री अखंड पाठ साहिब के भोग उपरांत दिनांक 8 दिसंबर को भाई अमरीक सिंह द्वारा कीर्तन द्वारा संगत को निहाल किया गया।
कार्यक्रम में गुरुद्वारा श्री नानक प्याऊ साहिब के हेड ग्रंथी ज्ञानी विचित्र सिंह द्वारा कथा द्वारा जहां संगत को ऐतिहासिक जानकारी दी गई वहीं वर्तमान परिवेश में पंथ के समक्ष आ रही चुनौतियां से निपटने के लिए गुरु साहिब द्वारा दी गई शिक्षा के अनुरूप कार्य करने का आह्वान किया गया।
भाई तेजिंदर सिंह जी खन्ना वाले ने कीर्तन से संगत को निहाल किया।
इस अवसर पर सरब गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के महासचिव स. रविन्द्र सिंह राणा, गुरप्रीत सिंह जस्सा सदस्य डीजीपीसी, प्रितपाल सिंह, कृपाल सिंह, बलविंदर सिंह, राजेंद्र कौर, मलकीत सिंह सहित बड़ी संख्या में संगत की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। तदोपरांत गुरु के अटूट लंगर का आयोजन भी किया गया।
इस अवसर पर भारत विकास परिषद द्वारा एक विशेष रक्तदान शिविर भी लगाया गया। श्री विनीत सिंघल ने बताया कि डेरा संत बाबा भगत सिंह में चल रहे ब्लड बैंक के लिए लगाए गए इस रक्तदान शिविर में लगभग 35 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ।
0 comments: