Thursday, 30 October 2025

इंफ्रास्ट्रक्चर, निवेश व एसएमई सैक्टर को प्रोत्साहन सराहानीय : खेमका


फरीदाबाद, 30 अक्तूबर (रैपको न्यूज़)। फरीदाबाद इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के पूर्व प्रधान श्री संजीव खेमका ने केंद्र सरकार द्वारा देश में लघु उद्योगों के लिये चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं तथा विदेशी निवेश द्वारा हरियाणा में बड़े यूनिट स्थापित करने की कार्यनीति पर सुखद प्रतिक्रिया व्यक्त करते कहा है कि परस्पर तालमेल व सामंजस्य स्थापित करते हुए औद्योगिक हित में जो प्रयास किये जा रहे हैं वह सराहनीय हैं। 

श्री खेमका के अनुसार नया निवेश, बड़े यूनिटों की स्थापना, सहायक ईकाईयों को काम और लघु उद्योगों को प्रोत्साहन वास्तव में ऐसी आवश्यकता है जिसके लिये पिछले काफी लंबे समय से मांग उठाई जाती रही है और यह हर्ष का विषय है कि पिछले एक दशक में इस संबंध में सरकार की नीति साकारात्मक रही है। 

औद्योगिक विकास के लिये केंद्र व राज्य सरकार द्वारा जारी योजनाओं का स्वागत 

देश में इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में हुये अद्वितीय विकास पर अपने विचार व्यक्त करते हुए श्री खेमका ने कहा है कि विभिन्न राज्यों में कॉरिडोर, एक्सप्रेस वे, हाईवे व नई सडक़ों का जो विकास हुआ है, उससे औद्योगिक विकास को और गति मिलने की उम्मीद व्यक्त की जानी स्वाभाविक है।

श्री खेमका का मानना है कि रक्षा मंत्रालय व रेलवे द्वारा अपने उपक्रमों का विस्तार और लघु उद्योगों को इसमें सक्रीय रूप से शामिल करने की जो योजना तैयार की जा रही है वह एक सराहनीय पग है और इसके परिणाम दूरगामी रूप से सामने आएंगे।

नये स्टार्टअप्स के लिये केंद्र सरकार द्वारा बनाई गई योजनाओं पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए श्री खेमका ने कहा कि इससे युवा वर्ग को काफी लाभ मिला है और स्वरोजगार की ओर कदम बढ़े हैं। देश में स्वच्छ ऊर्जा संबंधी चल रहे प्रोजैक्ट पर विचार व्यक्त करते हुए श्री खेमका ने कहा है कि इससे जहां युवावर्ग को नये अवसर मिलेेंगे वहीं ऊर्जा के क्षेत्र में देश और अधिक मजबूत व स्वावलंबी बनेगा जिसकी आवश्यकता  लंबे समय से महसूस की जा रही थी।

श्री खेमका का मानना है कि केंद्र व प्रदेश सरकार यदि ऐसे प्रोजैक्टों पर ध्यान दे और इन प्रोजैक्टों के लिये वित्त तथा भूमि के संबंध में प्रभावी कार्ययोजना क्रियान्वित की जाए तो परिणाम और अधिक सुखद रहेंगे, ऐसा विश्वास व्यक्त किया जा सकता है।

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: