फरीदाबाद, 24 अक्टूबर (रैपको न्यूज)। अगवानपुर, फरीदाबादवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया कि 8 सितम्बर को उसके व्हाट्सएप पर कार के चालान से संबंधित मैसेज आया, जिसमें एक APK फाइल थी जब उसने उस फाइल को खोल के चेक किया तो उसके खाता से 3,74,500/-रू कट गये। जिस शिकायत पर साइबर थाना सैंट्रल में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि साइबर थाना सैंट्रल की टीम ने कार्रवाई करते हुए अकिंत कुमार (20) वासी पीरगढी कैम्प नजदीक पीर की दरगाह, दिल्ली को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि अंकित कुमार खाताधारक है जिसके खाता में ठगी के 1,99,000/-रू आये थे और इसने अपना आगे ठगों को दे रखा था। आरोपी B.A. की पढाई कर रहा है। आरोपी को माननीय अदालत में पेश कर 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

0 comments: