फरीदाबाद, 24 नवम्बर (रैपको न्यूज़)। गुरू तेग बहादर सेवक जत्था द्वारा 9वीं पातशाही श्री गुरू तेग बहादर साहिब के 350 साला शहीदी शताब्दी को समर्पित रक्तदान शिविर में 62 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। रक्तदान शिविर का आयोजन गुरूद्वारा माता करमोबाई एनएच 2 में हुआ जिसमें बड़ी संख्या में रक्तदाता पहुंचे।
गुरूद्वारा तेग बहादर सेवक जत्था के संचालकों के अनुसार यह रक्तदान शिविर प्रत्येक वर्ष गुरूपर्व पर आयोजित किया जाता है। इसके साथ ही समय-समय पर विभिन्न सामाजिक संगठनों के सहयोग से भी आवश्यकतानुसार रक्तदान शिविर आयोजित किये जाते हैं।
रक्तदान शिविर में विशेष रूप से हरियाणा सिक्ख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य स० रविन्द्र पाल सिंह राणा, एडवोकेट स० नरेंद्र सिंह कंग, स० मनजीत सिंह चावला, इंद्रजीत सिंह राजा, गुरप्रीत सिंह गोल्डी, राजन मुथरेजा, मनप्रीत सिंह, गुरचरण सिंह, अशोक अरोड़ा, अनिल अरोड़ा, कैलाश गुगलानी, विनोद शर्मा, मनमोहन भाटिया बब्बू, सतपाल सिंह सहित विभिन्न गुरूद्वारा साहिब की प्रबंधक कमेटियां, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
गुरू तेग बहादुर सेवक जत्था द्वारा रक्तदाताओं को विशेष रूप से सम्मान चिन्ह व सर्टिफिकेट प्रदान किये गये।







0 comments: