दिल्ली, 6 नवम्बर (रैपको न्यूज)। सुप्रसिद्ध उद्योग प्रबन्धक एवं आर्य समाज के विशिष्ट सदस्य श्री योगेश मुंजाल ने कहा है कि आर्य समाज द्वारा दिखाई गई राह का देश के स्वतंत्रता आन्दोलन व औपनिवेशिक शासन के दौरान देशवासियों में चेतना के पुन:संचालन में अनुकरणीय योगदान रहा है, जिसे वर्तमान परिवेश में भी न केवल जारी रखना होगा बल्कि युवा शक्ति को प्रेरित करना होगा ताकि साशक्त व समृद्ध भारत का सपना पूरा हो सके।
श्री मुंजाल ने नई दिल्ली में आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय आर्य महासम्मेलन में युवाओं की सक्रीय भागीदारी पर साकारात्मक प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि आज युवा शक्ति को देश, समाज व मानव हित के यज्ञ में आहूति के लिए आगे एकजुट करना होगा और ऐसा आयोजन निश्चित रूप से इस दिशा में रचनात्मक सिद्ध होंगे।
कार्यक्रम में प्रधानमंत्री की उपस्थिति पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए श्री मुन्जाल ने कहा है कि उनकी उपस्थिति निश्चित रूप से आर्य समाज को समर्पित लोगों में नई स्फूर्ति, विश्वास व संकल्प को बढ़ावा देगी।

0 comments: