गुरूग्राम, 4 नवम्बर (रैपको न्यूज़)। गुडग़ांव चैम्बर आफॅ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के कार्यकारिणी सदस्य श्री तरूण वधवा हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश में स्टार्टअप ईकाईयों को बढ़ावा देने व ईज आफ डुईंग बिजनेस को बेहतर बनाने की योजना का जहां स्वागत किया है वहीं आपने विश्वास व्यक्त किया है कि आने वाले समय में सरकार ऐसी योजनाओं को प्रभावी रूप देगी जिससे प्रदेश में औद्योगिक विकास को बढ़ावा मिलेगा।
श्री वधवा के अनुसार सरकार द्वारा ईज आफ डुईंग बिजनेस ईको सिस्टम तैयार करने की जो योजना बनाई गई है वह सराहनीय है और विश्वास व्यक्त किया जा सकता है कि इससे जहां नई ईकाईयों को तो प्रोत्साहन मिलेगा ही वहीं पहले से कार्यरत उद्योगों के लिये भी विकास के नये मार्ग प्रशस्त होंगे।
उल्लेखनीय है प्रदेश सरकार ने उद्योगों को मजबूती प्रदान करने के लिये व युवाओं के कौशल विकास पर विशेष ध्यान देने की योजना तैयार की थी।
सरकारी सूत्रों के अनुसार मौजूदा समय में हरियाणा में 9500 से अधिक स्टार्टअप्स और 19 यूनिकार्न कंपनियां सक्रिय हैं। सरकार अपनी नई शिक्षा नीति के बल पर युवााओं के कौशल विकास पर ध्यान दे रही है ताकि प्रदेश में ईज आफ डुईंग बिजनेस इको सिस्टम को और बेहतर रूप प्रदान किया जा सके।
श्री वधवा का मानना है कि उद्योगों के लिये भूमि, वित्त और स्किल लेबर ऐसी प्राथमिक आवश्यकताएं हैं जिनके बिना औद्योगिक विकास की कल्पना नहीं की जा सकती। आपने स्पष्ट करते कहा है कि सरकार द्वारा औद्योगिक विकास के लिये जो कदम उठाए जा रहे हैं वह निश्चित रूप से सराहनीय हैं परंतु इसके साथ ही वित्तीय संस्थानों तथा औद्योगिक विकास से जुड़े विभागों को खुलकर सामने आना होगा और ऐसी योजनाओं पर ध्यान देना होगा जिससे उद्योगों के विस्तार की संभावनाएं बढ़ें।
श्री वधवा ने विश्वास व्यक्त किया है कि हरियाणा सरकार इस संबंध में अपनी योजनाओं को क्रियान्वित करते हुए उक्त सुझावों पर ध्यान देगी और इसके साकारात्मक परिणाम सामने आएंगे।

0 comments: