श्री भाटिया ने बताया कि एसोसिएशन उद्योग हित में कार्य करने के अतिरिक्त अपने नैतिक दायित्वों का भी निर्वाह कर रही है जिसके अंतर्गत जिले में पर्यावरण संरक्षण एवं सफाई अभियान को बढ़ावा देने के सफल प्रयास किए जा रहे हैं।
आपने बताया की एसोसिएशन के ग्रीन एंड क्लीन पैनल के उपप्रधान श्री शम्मी कपूर के साथ साथ चेयरमैन श्री बलदेव भाटिया को चेयरमैन श्री एस एस बांगा ने जिले के विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों की काया कल्प करने के प्रयास जारी है जिसकी प्रशंसा सरकार एवं प्रशासनिक स्तर विभिन्न मंचों के माध्यम से जारी है।
श्री भाटिया ने कहा कि पैनल द्वारा चेयरमैन श्री बलदेव भाटिया के मार्गदर्शन में विभिन्न क्षेत्रों की ग्रीन बेल्ट,फुटपाथों एवं पेड़ो के आस पास पर सफाई मुहिम आरंभ की है जो सराहनीय है जो अन्य औद्योगिक इकाइयों हेतु प्रेरणादायक है।
श्री भाटिया ने कहा इस अभियान में सभी वर्गो को एकजुट करने हेतु संगठन द्वारा प्रयास किए जा रहे है ताकि साकारात्मक परिणाम लाए जा सके।
श्री भाटिया ने कहा कि एसोसिएशन द्वारा सेक्टर 24, 25, 58, 59 इंडस्ट्रियल एरिया में सदस्यों के सहयोग ऐसे प्रयोजन का आयोजन किया जा रहा है जो इस मुहिम को प्रभावी बनाने में सहायक सिद्ध हो सकें।
श्री भाटिया ने आशा व्यक्त करते कहा कि इस अभियान की सफलता उपरांत न केवल जिले में सफाई व्यवस्था को सुचारू बनाने में मदद मिलेगी बल्कि आमजन में जागरूकता आएगी जो भविष्य में बेहतर परिणाम लाने हेतु लाभकारी सिद्ध होगी ऐसा कहा जा सकता है।

0 comments: