Saturday, 29 December 2018

मैटल बेस्ड इंडस्ट्री के लिये आपूर्ति पर ध्यान आवश्यक : सेठी


(रैपको न्यूज़ प्रतिनिधि)
दिल्ली। प्रमुख उद्योग प्रबंधक एच एस सेठी ने केंद्र सरकार द्वारा एल्यूमीनियम व अन्य मैटल पर आयात शुल्क बढ़ाने की संभावनाओं पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते कहा है कि इस संबंध में सरकार को देश में एल्यूमीनियम, कॉपर व जिंक की उपलब्धता को बढ़ाने के लिये प्रभावी पग उठाने होंगे क्योंकि यदि ऐसा नहीं किया जाता तो मैटल बेस्ड इंडस्ट्री को आने वाले समय में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।  श्री सेठी के अनुसार सरकार द्वारा इम्पोर्ट ड्यूटी बढ़ाने की प्रक्रिया निश्चित रूप से अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ता प्रदान करने की दिशा में एक प्रभावी कदम है परंतु उपलब्धता व आपूर्ति की बेसिक आवश्यकताओं पर भी ध्यान दिया जाना चाहिए।
श्री सेठी का मानना है कि देश में मैटल बेस्ड इंडस्ट्री को प्रोत्साहन देने की दिशा में कदम उठाए जाने चाहिएं और इसके साथ-साथ मैटल की उपलब्धता के लिये ऐसी नीति तैयार की जानीचाहिए जिससे सस्ती व सुलभ आपूर्ति संभव हो सके।
पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: