Sunday 6 January 2019

जटिलताओं से परे उदारवादी नीति जरूरी : प्रवीण शर्मा


दिल्ली। एसोसिएशन फार आंत्रेप्यूनर्स फार डीडीए शैड फेस एक-दो के पूर्व महासचिव प्रवीण शर्मा ने जीएसटी प्रणाली में सुधारों के लिये ऐसी प्रक्रिया अपनाने की आवश्यकता पर बल दिया है जिससे जीएसटी देयता और उपभोक्ता सहित सरकार को लाभ मिल सके तथा प्रक्रिया सुगम व प्रभावी बन सके।
श्री शर्मा के अनुसार जीएसटी को एकीकृत कर प्रणाली के साथ-साथ एक मजबूत सिस्टम के रूप में पेश किया गया, ऐसे में इसकी जटिलताओं को समाप्त किया जाना जरूरी है। जीएसटी व नॉन जीएसटी कम्पोनैंट के लिये अलग बिलों पर विचार व्यक्त करते श्री शर्मा ने कहा है कि इसे सीमित रखा जाना जरूरी है क्योंकि बिल प्रोसैस दोहरी होने से समस्याएं बढ़ सकती हैं।
पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: