श्री भुवालका ने कुबोटा द्वारा हरियाणा में दो हजार करोड़ रूपये से अधिक निवेश की पेशकश पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते कहा है कि इससे फरीदाबद व गुडग़ांव की उन ईकाईयों को लाभ मिलने की उम्मीद है जो वर्तमान में आटोमोबाइल, ट्रैक्टर और हैवी व्हीेकल से जुड़े उद्योगों की सहायक ईकाईयों के रूप में कार्यरत हैं।
उल्लेखनीय है मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी द्वारा गत दिनों जापानी दौरे के दौरान हरियाणा में ग्लोबल ग्रोथ हब बनाने की दिशा में नई संभावनाएं बढ़ी हैं। दूसरी ओर सरकार ने भी दोहराया है कि हरियाणा में दस नये औद्योगिक मॉडल टाउनशिप विकसित किये जाएंगे जिसका उद्देश्य औद्योगिक विकास व रोजगार को बढ़ावा देना है।
श्री भुवालका के अनुसार वर्तमान में भी कुबोटा एस्कार्टस के साथ ज्वाइंट वैंच्युअर के रूप में कार्य कर रहा है ऐसे में उम्मीद व्यक्त की जा सकती है कि कुबोटा ट्रैक्टर के उत्पादन के लिये बनी संभावनाएं और प्रदेश सरकार द्वारा नये आईएमटी विकसित करने की योजनाओं का लाभ फरीदाबाद के उद्यमियों को मिलेगा क्योंकि ऐसी संभावनाएं व्यक्त की जा सकती हैं कि कुबोटा से संबंधित प्लांट फरीदाबाद अथवा इसके आस-पास के क्षेत्रों में ही विकसित किया जाएगा।
श्री भुवालका ने विश्वास व्यक्त किया है कि आने वाला समय हरियाणा के औद्योगिक विकास के लिये बेहतरीन सिद्ध होगा और इससे प्रदेश की सहायक ईकाईयां विशेषकर फरीदाबाद व गुडग़ांव का एसएमई सैक्टर लाभान्वित होगा।
0 comments: