Wednesday 9 January 2019

विज्ञान की कसौटियों पर खरा उतरता है जैन धर्म : कविता जैन


सोनीपत। शहरी स्थानीय निकाय, महिला एवं बाल विकास मंत्री कविता जैन ने कहा कि जैन धर्म पूरी तरह से विज्ञान की कसौटियों पर खरा उतरता है। अगर वैज्ञानिक ढंग से देखें तो जैन धर्म कहता है कि सांय सात बजे के बाद भोजन, नमक व मीठे का त्याग करो तो आज वर्तमान युग में बड़ी सेलिब्रीटी व चिकित्सक भी प्रमाण के बात इस बात को कहते हैं।
श्रीमती जैन मोहम्मदाबाद गांव स्थित भगवान प्रेमसुख सेवा समिति द्वारा आयोजित भगवान पार्श्वनाथ जयंती, भगवान प्रेमसुख जयंती, प्रेमसुख विद्यापीठ शिलान्यास व मंदिर में प्रतिमा प्रतिष्ठा समारोह में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रही थी।  श्रीमती जैन ने कहा कि जैन धर्म में मांसाहार को त्याग करने की बात पर बल दिया गया है और यही वजह है कि आज पूरी दुनिया मांसाहार को त्याग कर शाकाहार को अपना रही है। जैन धर्म सभी प्राणियों में प्रेम की भावना को जागृत करता है। उन्होंने कहा कि हमारा देश सदियों तक गुलाम रहा लेकिन कोई भी हमारे देश की मजबूत सांस्कृतिक विरासत को नहीं तोड़ सका। लेकिन आज आधुनिकता के नाम पर हमारे संस्कारों पर सीधा प्रहार हो रहा है। बड़ों का सम्मान करने की परंपरा तोडऩे के पीछे हम लोग ही हैं। उन्होंने कहा कि पहले संयुक्त परिवार थे और संस्कारों का हमारे जीवन में सबसे ज्यादा महत्व था लेकिन आज हम एकल परिवारों में बंट कर रह गए हैं और इसका सीधा असर हमारे बच्चों पर पड़ता है। उन्होंने कहा कि हमें आज अपने बच्चों को फिर से संस्कार की जड़ों के साथ जोडऩा होगा। इस दौरान उन्होंने भगवान प्रेमसुख मार्ग का शिलान्यास भी किया। इसके साथ ही भगवान स्वरूप प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा में भी शामिल हुई । इसके साथ ही उन्होंने प्रवचन हाल का शिलान्यास बी किया। कार्यक्रम में उन्होंने छह लाख रुपये देने की घोषणा भी की और कहा कि पांच लाख रुपये पिछले साल दिए गए थे। इस अवसर पर समारोह अध्यक्ष अतुल जैन, पंकज गोयल, अमित जैन, रविंद्र जैन, ऊषा जैन, सुरेश जैन, करतार जैन, निर्मल जैन, अशोक जैन, महाबीर प्रसाद जैन, करत मोरा, भरत मौरा, नीरज जैन, कमलेश, राय सिंह, सरपंच ऋषि शर्मा, दिनेश जैन, जेपी जैन, रमेश, प्रमोद जैन, जैन समाज पानीपत के प्रधान विनय जैन, संस्था के प्रधान रमेश जैन, सोनिया अग्रवाल सहित सैकड़ों की संख्या में गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: