(रैपको न्यूज़ प्रतिनिधि)
फरीदाबाद। राजस्थान एसोसिएशन द्वारा होली मिलन का कार्यक्रम बहुत ही उत्साह और धूमधाम के साथ हुड्डा ग्राउंड, अपॉजिट टाउन पार्क, सेक्टर-12 में आयोजित किया गया।
सभी सदस्यों ने होली मिलन के इस कार्यक्रम में अपना भरपूर सहयोग दिया एवं महिलाओं ने भी इस कार्यक्रम में पर चढक़र हिस्सा लिया कार्यक्रम में 4000 से 5000 लोगों की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम में विशेष प्रस्तुति सुप्रसिद्ध टेलीविजन शो इंडियन आइडल की कंटेस्टेंट रेनू नागर रही साथ ही राजस्थानी लोक नृत्य घूमर, कालबेलिया, ढफ, चंग धमाल एवं गीधड़ जैसी प्रस्तुतियों से लोगों का खूब मनोरंजन किया एवं सभी ने कार्यक्रम का भरपूर आनंद उठाया जो कि रात को करीब 11:00 बजे तक चला।
विशेष उपस्थिति कैबिनेट मंत्री हरियाणा सरकार श्री विपुल गोयल, सुश्री सुमन बाला महापौर फरीदाबाद, श्री मूलचंद शर्मा एम.एल.ए बल्लभगढ़, श्री गोपाल शर्मा बी.जे.पी.जिला अध्यक्ष, श्री धनेश अदलक्खा हरियाणा फार्मेसी काउंसिल के चेयरमैन,श्री गंगा शंकर मिश्रा मिनिस्ट्री राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रमुख, पूर्व विधायक श्री आनंद कौशिक जी, क्रॉउन ग्रुप के श्री जे.पी.गुप्ता एवं श्री एस.सी गोयल ने भी कार्यक्रम में शामिल हो कर इस की शोभा बढ़ाई।
कार्यक्रम में गरिमामय उपस्थिति राजस्थान एसोसिएशन के वरिष्ठ सदस्य श्री एस.पी.अग्रवाल , श्री आर.के. जैन, श्री श्याम खेमका एवं श्री पवन बजाज रहे। राजस्थान एसोसिएशन के प्रधान श्री अरुण बजाज, महासचिव श्री राजकुमार अग्रवाल, प्रोजेक्ट चेयरमैन श्री एम.एस. लड्ढा, श्री मनोज रुंगटा, श्री नारायण झवर, श्री मनोज अग्रवाल, श्री गौतम चौधरी, श्री प्रदीप पांडिय़ां, श्री मनोज टाटिया, श्री अरुण श्रॉफ, श्री संजीव जैन, श्री दुर्गा प्रसाद लोचिब, श्री नवल मुंदड़ा, श्री सुरेश राठी, श्री कैलाश शर्मा, श्री महेंद्र श्रॉफ, श्री डी.के.महेश्वरी, श्री रोशनलाल बोरड, श्री के.के.मिश्रा, श्री महावीर बिहानी, श्री शंकर खंडेलवाल, श्री अजय अग्रवाल, श्री एल.पी.लूनिया, श्री मधु सुधन माटोलिया एवं सभी सदस्यों द्वारा इस कार्यक्रम का सफल आयोजन संपन्न किया गया।
फरीदाबाद। राजस्थान एसोसिएशन द्वारा होली मिलन का कार्यक्रम बहुत ही उत्साह और धूमधाम के साथ हुड्डा ग्राउंड, अपॉजिट टाउन पार्क, सेक्टर-12 में आयोजित किया गया।
सभी सदस्यों ने होली मिलन के इस कार्यक्रम में अपना भरपूर सहयोग दिया एवं महिलाओं ने भी इस कार्यक्रम में पर चढक़र हिस्सा लिया कार्यक्रम में 4000 से 5000 लोगों की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम में विशेष प्रस्तुति सुप्रसिद्ध टेलीविजन शो इंडियन आइडल की कंटेस्टेंट रेनू नागर रही साथ ही राजस्थानी लोक नृत्य घूमर, कालबेलिया, ढफ, चंग धमाल एवं गीधड़ जैसी प्रस्तुतियों से लोगों का खूब मनोरंजन किया एवं सभी ने कार्यक्रम का भरपूर आनंद उठाया जो कि रात को करीब 11:00 बजे तक चला।
विशेष उपस्थिति कैबिनेट मंत्री हरियाणा सरकार श्री विपुल गोयल, सुश्री सुमन बाला महापौर फरीदाबाद, श्री मूलचंद शर्मा एम.एल.ए बल्लभगढ़, श्री गोपाल शर्मा बी.जे.पी.जिला अध्यक्ष, श्री धनेश अदलक्खा हरियाणा फार्मेसी काउंसिल के चेयरमैन,श्री गंगा शंकर मिश्रा मिनिस्ट्री राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रमुख, पूर्व विधायक श्री आनंद कौशिक जी, क्रॉउन ग्रुप के श्री जे.पी.गुप्ता एवं श्री एस.सी गोयल ने भी कार्यक्रम में शामिल हो कर इस की शोभा बढ़ाई।
कार्यक्रम में गरिमामय उपस्थिति राजस्थान एसोसिएशन के वरिष्ठ सदस्य श्री एस.पी.अग्रवाल , श्री आर.के. जैन, श्री श्याम खेमका एवं श्री पवन बजाज रहे। राजस्थान एसोसिएशन के प्रधान श्री अरुण बजाज, महासचिव श्री राजकुमार अग्रवाल, प्रोजेक्ट चेयरमैन श्री एम.एस. लड्ढा, श्री मनोज रुंगटा, श्री नारायण झवर, श्री मनोज अग्रवाल, श्री गौतम चौधरी, श्री प्रदीप पांडिय़ां, श्री मनोज टाटिया, श्री अरुण श्रॉफ, श्री संजीव जैन, श्री दुर्गा प्रसाद लोचिब, श्री नवल मुंदड़ा, श्री सुरेश राठी, श्री कैलाश शर्मा, श्री महेंद्र श्रॉफ, श्री डी.के.महेश्वरी, श्री रोशनलाल बोरड, श्री के.के.मिश्रा, श्री महावीर बिहानी, श्री शंकर खंडेलवाल, श्री अजय अग्रवाल, श्री एल.पी.लूनिया, श्री मधु सुधन माटोलिया एवं सभी सदस्यों द्वारा इस कार्यक्रम का सफल आयोजन संपन्न किया गया।
0 comments: