Wednesday, 1 May 2019

कैप्टन अजय सिंह यादव को पटौदी विधानसभा का मिला समर्थन


पटौदी। गुडग़ांव लोकसभा से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी कैप्टन अजय सिंह यादव को आज पटौदी विधानसभा के दलित समाज का भारी समर्थन मिला। पटौदी स्थित गणपति गार्डन में आज दलित सम्मेलन हुआ जिसमें समाज के लोग एकत्रित हुए और कैप्टन अजय सिंह यादव का समर्थन देते हुए भारी मतों से जीताने का वादा किया। उसके बाद कैप्टन अजय सिंह यादव ने रामपुरा, जटोला, खंडेवला, करोला, महचाना, गुगाना, बिरेहडा, सिवाडी, सेखपुर माजरी, आलमदी, मुसेदपुर, खेडा खुरमपुर, फाजिलपुर, ताजनगर, जोनियावास, जमालपुर, बासलाम्बी, खरकडी, पुखरपुर, राठीवास चौक,सिधरावली और पंचगांव का दौरा किया। यहां पंहूचने पर कैप्टन अजय सिंह यादव का ग्रामिणों द्वारा फूलमालाओं से जोरदार स्वागत किया गया। यहां ग्रामिणों को संबोधित करते हुए श्री यादव ने कहा कि भाजपा ने विकास कार्यों को ठप कर दिया है।
भाजपा ने हरियाणा को प्रगति के पथ से उतारकर तीन बार जलाने का काम किया है। इस झूठ फरेब की सरकार से लोगों का मोह भंग हो चुका है। अब जुमेलबाजों की सरकार को उखाड फेंकने का वक्त आ गया है। भाजपा ने पिछले चुनाव में लंबे चौडे वादे तो किए लेकिन पूरा एक भी नही किया। श्री यादव ने का कि आपके पास कोई भाजपा नेता आए तो उनसे उनका 2014 को घोषणा पत्र पढने को कहना और पूछना कि उनमें से कितने कार्य पूरे हुए हैं। यदि वादे पूरे नही हुए तो उनको इसबार क्यों वोट डालें। भाजपा ने ना रोजगार दिया, ना महिलाओं की सुरक्षा की, ना 15 लाख दिए, ना ही स्वामीनाथन रिर्पोट लागू की। कैप्टन अजय सिंह ने कहा कि पटौदी को राव इदंरजीत ने आज तक क्या दिया है। लेकिन यदि कैप्टन अजय सिंह सांसद बनता है तो पटौदी की पुरानी कसर भी निकाल देगा।  कैप्टन अजय सिंह यादव ने अपील की कि अपने सुनहरे भविष्य के लिए कांग्रेस को चुने और आगामी 12 अप्रैल को कांग्रेस के चुनाव चिंह हाथ के सामने वाला बटन दबाकर मुझे भारी मतों से जीताएं। 
पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: