फरीदाबाद। प्रमुख औद्योगिक संस्थान फाईबरटैक्स इङ्क्षडया प्रा. लि. द्वारा सैक्टर 6
स्थित श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर में एकादशी के अवसर पर मीठे पानी की छबील लगाई गई।
इस अवसर पर संस्थान के प्रबन्ध निदेशक श्री बिनोद भुवालका भी स्वयं मीठे जल का वितरण करते देखे गए।
श्री भुवालका ने बताया कि जल पिलाने को सभी धर्मों में सबसे बड़े पुण्य का कार्य बताया गया है।
श्री पंचमुखी हनुमान मन्दिर में आयोजित इस छबील में बड़ी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।
उल्लेखनीय है श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर में प्रत्येक वर्ष महावीर ज्यन्ती का आयोजन किया जाता है जिसमें भंड़ारे का आयोजन भी किया जाता है। इसके साथ ही अन्य धार्मिक आयोजन भी किए जाते हैं। श्री भुवालका ने बताया की पानी की छबील इन्ही कार्यों की एक कड़ी है।
0 comments: