फरीदाबाद। भाटिया सेवक समाज ने देश भर में कोरोना वायरस को लेकर चल रही आशंकाओं व प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आहवान उपरान्त 21 मार्च 2020 से 31 मार्च 2020 तक भाटिया सेवक समाज व तारा नेत्रालय फरीदाबाद में ओपीडी आपरेशन, लैंस आदि का कार्य पूरी तरह से बंद करने का निर्णय लिया है।
भाटिया सेवक समाज के प्रधान श्री मोहन सिंह भाटिया के अनुसार एक अप्रैल को पुन: सेवाएं आरम्भ की जाएंगी। श्री भाटिया ने फरीदाबादवासियों से भी आहवान किया है कि वे मानवता के समक्ष आई इस आपदा का एकजुट होकर सामना करें और कोरोना को रोकने के लिए बन रही श्रृखंला को तोड़ें। श्री भाटिया के अनुसार हमारी संस्कृति हमें दूसरों के लिए जीना सिखाती है और हमें प्रधानमंत्री के आहवान उपरान्त देश में कोरोना को हराने के लिए हमें जनता करफयू का हिस्सा बनना होगा।
भाटिया सेवक समाज के प्रधान श्री मोहन सिंह भाटिया के अनुसार एक अप्रैल को पुन: सेवाएं आरम्भ की जाएंगी। श्री भाटिया ने फरीदाबादवासियों से भी आहवान किया है कि वे मानवता के समक्ष आई इस आपदा का एकजुट होकर सामना करें और कोरोना को रोकने के लिए बन रही श्रृखंला को तोड़ें। श्री भाटिया के अनुसार हमारी संस्कृति हमें दूसरों के लिए जीना सिखाती है और हमें प्रधानमंत्री के आहवान उपरान्त देश में कोरोना को हराने के लिए हमें जनता करफयू का हिस्सा बनना होगा।
0 comments: