Thursday 20 February 2020

सुप्रसिद्ध उद्योगप्रबन्धक व समाजसेवी श्याम खेमका नहीं रहे


फरीदाबाद (रैपको न्यूज प्रतिनिधि)। फरीदाबाद इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के पूर्व प्रधान एवं वरिष्ठ समाजसेवी तथा खेमका सेवा सदन व राजस्थान भवन जैसे सामाजिक प्रोजैक्टों के जनक एवं एफआईए हाऊस के निर्माण में अहम भूमिका निभाने वाले श्री श्याम खेमका का आज यहां निधन हो गया। श्री खेमका पिछले काफी समय से बीमार होने के बाबजूद जीवन के अंतिम समय तक सामाजिक दायित्वों को निभाते रहे। श्री श्याम खेमका अपने पीछे अपने पुत्र संजीव खेमका, राजीव खेमका व आशीष खेमका सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं। उल्लेखनीय है श्री श्याम खेमका फरीदाबाद के औद्योगिक स्तंभों में से एक रहे जिन्होंने फरीदाबाद के औद्योगिक विकास व सामाजिक कार्यों में सदैव अग्रणी पंक्ति में रहकर कार्य किया। सेवा, समर्पण व सर्वकल्यााण की भावना से परिपूर्ण श्री खेमका ने अपनी भावी पीढ़ी को भी यह संस्कार दिए। फरीदाबाद इन्डस्ट्रीज एसोसिएशन के पूर्व प्रधान श्री संजीव खेमका ने अपने पिता श्री श्याम खेमका के इन्हीं गुणों को अंगीकार किया, ऐसा कहा जा सकता है। श्री श्याम खेमका के निधन का समाचार सुनते ही औद्योगिक व सामाजिक क्षेत्र से जुड़े लोगों में शोक की लहर दौड गई। बड़ी संख्या में औद्योगिक एवं सामाजिक क्षेत्र से जुड़े लोग श्री श्याम खेमका के निधन उपरान्त उनके निवास स्थान पर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे। श्री श्याम खेमका का निधन न केवल औद्योगिक व साामजिक क्षेत्र के लिए एक अपूर्णनीय क्षति है बल्कि रैपको न्यूज परिवार के लिए भी एक बड़ा नुकसान है। श्री श्याम खेमका का प्यार व आर्शीवाद रैपको न्यूज दैनिक के प्रति सदैव बना रहा। ईश्वर से प्रार्थना है कि वह दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दे और खेमका परिवार को इस दुखद घड़ी में सांत्वना प्रदान करें।
पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: