Friday 24 April 2020

गुरुग्राम का कोई भी व्यक्ति भूखा ना रहे-मेयर मधु आजाद


गुरुग्राम। गुरुग्राम की मेयर मधु आजाद लगातार शहर का दौरा कर जरूरतमंद लोगों को दी जा रही सुविधाओं का जायजा ले रही हैं।
इसी कड़ी में मेयर मधु आजाद वार्ड-21 में पहुंची। उन्होंने यहां पर वार्ड पार्षद धर्मबीर द्वारा अपने स्तर पर चलाई जा रही रसोई का निरिक्षण किया। मेयर को बताया गया कि वार्ड-21 की रसोई से भोजन तैयार करके प्रतिदिन दोनों समय जरूरतमंद व्यक्तियों तक पहुंचाया जा रहा है। इसके साथ ही मेयर ने सरकार की हिदायत अनुसार चल रही राशन वितरण सर्वे का भी जायजा लिया। उन्होंने निगम पार्षद तथा अन्य लोगों से बातचीत की। उन्होंने निगम पार्षद से कहा कि कोई भी व्यक्ति सरकार की राशन वितरण योजना से वंचित नहीं रहना चाहिए। यह सुनिश्चित करना वार्ड पार्षद की जिम्मेदारी है।
मेयर ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान चल रहे लॉक डाउन में जरूरतमंद लोगों के लिए भोजन उपलब्ध करवाने के लिए जिला प्रशासन, नगर निगम, निगम पार्षद, सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाएं, एनजीओ तथा कॉरपोरेट सेक्टर एक साथ जुटे हुए हैं। सभी का यही प्रयास है कि गुरुग्राम में कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे। सभी के संयुक्त प्रयासों से ही हम इस जंग को जीतेंगे। उन्होंने कहा कि सामाजिक दूरी बनाए रखें तथा अपने घरों में रहकर अपना एवं अपने परिवार का बचाव करें। उन्होंने कोरोना योद्धाओं का भी धन्यवाद किया जो दिन रात इस मुश्किल की घड़ी में लगातार सेवा कर रहे हैं।
पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: