Saturday 16 May 2020

फरीदाबाद में कोरोना के मद्देनजर 26 कंटेंटमेंट जोन घोषित, 16 मई प्रातः तक कुल 144 संक्रमित, 59 एक्टिव केस


फरीदाबाद। डिस्ट्रिक्ट क्राइसिस कोऑर्डिनेशन कमेटी की जिलाधीश फरीदाबाद के नेतृत्व में हुई बैठक में फरीदाबाद जिले में कोरोना संक्रमण के मद्देनजर 26 जोन बनाए गए हैं।
 जिलाधीश कार्यालय द्वारा जारी सूची के अनुसार इन जोन में शिव दुर्गा विहार, पलवली गांव, डबुआ कॉलोनी, सेक्टर 88 एफ ब्लॉक, चावला कॉलोनी डी ब्लॉक, एनआईटी 1 ब्लॉक ए बी सी, गांव बडकल और अनखीर, सेक्टर 28, बाढ़ मोहल्ला ओल्ड फरीदाबाद, ब्लॉक बी जवाहर कॉलोनी, मुजेसर, ग्रीन फील्ड कॉलोनी, संजय कॉलोनी सेक्टर 23 फरीदाबाद का कुछ भाग, सेक्टर 23A पार्ट  का कुछ भाग, सेक्टर 62 फरीदाबाद का कुछ भाग, आदर्श कॉलोनी का कुछ एरिया, सेक्टर 18 हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी का कुछ भाग, गांव फतेहपुर चंदीला में पंचायत भवन व कुछ हिस्सा, गांव मोहल्ला, गांव सीही, शिव शारदा कॉलोनी बल्लभगढ़, तिलपत सेक्टर 9 फरीदाबाद का कुछ भाग, सेक्टर 17 का कुछ भाग, सेक्टर 10 कुछ भाग, इंदिरा कॉलोनी सेक्टर 5 फरीदाबाद, ऑटोप्रिंट झुग्गी क्षेत्र को कंटेंटमेंट जोन में शामिल किया गया है।
जिला प्रशासन द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार 16 मई प्रातः तक कुल 144 मामले कोरोनावायरस संक्रमण के पाए गए हैं जिनमें वर्तमान में 59 मामले एक्टिव है, जबकि अब तक फरीदाबाद में कोरोना के कारण पांच मौतें हुई हैं।
जिला प्रशासन की ओर से जनता से एक बार पुनः आह्वान किया गया है कि अफवाहों से बचें और किसी भी जानकारी के लिए प्रशासन से संपर्क करें।
पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: