Tuesday 5 May 2020

यमुनानगर में पोस्टेड एडीशनल सेशन जज ने फरीदाबाद की अपनी फसल गरीब और विधवा महिलाओं को दी



फरीदाबाद : 5 मई। लॉक डाउन के चलते जहा समाजिक और अन्य संगठन जरूरतमंदों को भोजन और राशन उपलब्ध करवा रहे हैं वही यमुनानगर में पोस्टेड फरीदाबाद के धौज गांव के रहने वाले एडिशनल सेशन जज डॉक्टर अब्दुल  माजिद ने अपनी फसल गरीब और विधवाओ में बांटने का निर्णय लेकर एक नया उदाहरण प्रस्तुत किया है। आज धौज गांव में जज साहब की माता ने जज साहब की इच्छा अनुसार अपने फार्म हाउस पर शोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए गरीब और विधवा औरतों को गेहूं, चावल, चीनी, तेल, मसाले और  सब्जियां वितरित की ताकि  महामारी के इस दौर में  गरीबों का भी चूल्हा जल सके। राशन मिलने पर गरीब बेवा महिलाओं ने उन्हें जमकर दुआएं दी ।
धौज गांव स्थित माजिद नूर फार्म हाउस में गेंहू और सरसों की फसल जरूरतमंद लोगों को दान दी। सरसों की फसल का तेल निकलवाकर उन्हें बोतल में भरकर दिया गया। इसके अलावा गेंहू और सब्जियां भी 300 से अधिक लोगों को वितरित की गई।
  इस मौके पर जफरुद्दीन परिजनों और गांव वालों ने बताया कि गांववासियों द्वारा पूर्ण रूप से लाक डाउन के सिद्धांतों की पालना की जा रही है और पूरी फसल वितरित करने की सराहना की जा रही है।
पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: