Thursday 7 May 2020

मेयर मधु आजाद ने बुद्ध पूर्णिमा पर जरूरतमंदों वितरित किया भोजन


गुरुग्राम, 7 मई। बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर गुरुग्राम की मेयर मधु आजाद ने गांव कन्हई स्थित गुरु रविदास मंदिर में पहुंचकर जरूरतमंद व्यक्तियों को भोजन वितरित किया। उनके साथ धर्मबीर प्रवाल, जगमोहन पंवार व सुल्तान सिंह चांवरिया मौजूद रहे।
मेयर ने उपस्थित लोगों को भगवान बुद्ध पूर्णिमा की बधाई दी। उन्होंने कहा कि आज पूरा विश्व कोरोना महामारी से जूझ रहा है। ऐसे में निर्धन लोगों, दिहाड़ीदार मजदूरों के सामने खाने की समस्या भी बढ़ रही है। ऐसे में सामाजिक, धार्मिक एवं अन्य संस्थाएं जिला प्रशासन और नगर निगम के साथ मिलकर अपना सामाजिक दायित्व निभा रही हैं। उन्होंने कहा कि भूखे को भोजन करवाना पूण्य का कार्य है। गुरुग्राम में पिछले काफी समय से लोग जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध करवा रहे हैं, जो कि सराहनीय एवं पूण्य का कार्य है।
मेयर ने एक बार फिर सामाजिक दूरी बनाए रखने एवं स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि बिना जरूरत के घरों से बाहर न निकलें तथा अपना एवं अपने परिवार का ध्यान रखें। इन बातों को हम अपनी दिनचर्या में शामिल करके कोरोना महामारी से बचे रह सकते हैं।
पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: