Saturday, 18 October 2025

फरीदाबाद में इन स्थानो पर पटाखे बेचने के लिए स्थान निर्धारित



फरीदाबाद, 18 अक्तूबर। उपायुक्त विक्रम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि दीपावली पर्व के दौरान वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिला प्रशासन फरीदाबाद द्वारा विशेष व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि नगर निगम (एमसीएफ), पुलिस विभाग और अग्निशमन विभाग के सहयोग से केवल ग्रीन पटाखों (Green Crackers) की बिक्री के लिए निर्धारित मानदंडों के अनुरूप अधिकृत स्थानों को चिन्हित किया गया है।

जिला प्रशासन के अनुसार, विभिन्न जोनों में निम्न स्थानों पर ही ग्रीन पटाखों की बिक्री की अनुमति होगी

एनआईटी-2 ज़ोन में दशहरा ग्राउंड एनआईटी फरीदाबाद तथा सूरजकुंड मेला पार्किंग ग्राउंड को अनुमति दी गई है। इसके साथ ही एनआईटी-3 ज़ोन में सेक्टर-52 ग्राउंड एनआईटी फरीदाबाद में बिक्री की अनुमति होगी। वही ओल्ड-1 एवं 2 ज़ोन के अंतर्गत सेक्टर-31 दशहरा ग्राउंड फरीदाबाद तथा सेक्टर-12 ग्राउंड (आईओसीएल के सामने) को निर्धारित किया गया है और बीएलबी-1 एवं 2 ज़ोन के अंतर्गत दशहरा ग्राउंड बल्लभगढ़ और आईएमटी सेक्टर-68 बल्लभगढ़ में ग्रीन पटाखों की बिक्री की जा सकेगी।

जिला प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे केवल निर्धारित स्थानों पर ही पटाखों की खरीद-बिक्री करें और ग्रीन पटाखों के उपयोग को प्राथमिकता दें, जिससे पर्यावरण प्रदूषण को कम किया जा सके। साथ ही, अवैध रूप से पटाखों की बिक्री या गैर-ग्रीन पटाखों के उपयोग पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

प्रशासन ने आमजन से सहयोग की अपेक्षा करते हुए कहा है कि सुरक्षित, स्वच्छ और पर्यावरण अनुकूल दीपावली मनाना हर नागरिक का कर्तव्य है।

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: